‘पिच पर गेंद...’ MI के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, बताया कहां हो गई चूक

Pat Cummins during IPL 2025 match in Wankhede. Image: Social Media/X
IPL 2025 MI vs SRH, Pat Cummins Statement post match: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया. 163 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में सातवें और हैदराबाद नौवें स्थान पर पहुंच गया. मैच के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस ने माना कि उनकी टीम बल्लेबाज़ी में थोड़ी कमजोर रही.
IPL 2025 MI vs SRH, Pat Cummins Statement post match: मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार विकेट से हराया. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को इस सीजन की पांचवीं हार थमा दी. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद नौवें पायदान पर है. मैच के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस ने माना कि उनकी टीम इस मुश्किल पिच पर बल्ले से थोड़ी पीछे रह गई.
कमिंस ने कहा, “यह आसान विकेट नहीं था, 160 रन थोड़ा कम थे. पिच पर गेंद रुककर आ रही थी, कटर्स ग्रिप कर रहे थे. उन्होंने हमारे कई स्कोरिंग क्षेत्रों को बंद कर दिया,” कमिंस ने गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर (3/26) टीम का नेतृत्व किया, लेकिन उन्होंने माना कि बल्लेबाजी में और बेहतर करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि हमने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. 160 रन. थोड़ा कम लग रहा था, लेकिन गेंदबाजी में हमने पूरी कोशिश की.”
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने धीमे खेल दिखाते हुए अपने विकेटों पर लगाम लगाए रखी. कमिंस ने कहा, “हमें विकेटों की जरूरत थी. हमारे पास डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी के कई विकल्प थे, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल और मैं खुद. हमें सिर्फ एक-दो ओवर की तलाश थी, इसलिए हमने लेग स्पिनर राहुल चाहर को दिया. अगर फाइनल्स में पहुंचना है तो घर से बाहर अच्छा खेलना होगा, लेकिन अब तक हमारी टीम लय में नहीं आ पाई है.”
MI vs SRH मैच का हाल
मैच की बात करें तो, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद अभिषेक शर्मा (28 गेंदों में 40 रन, सात चौके) और ट्रैविस हेड (29 गेंदों में 28 रन, तीन चौके) ने 59 रनों की साझेदारी की. हालांकि, SRH की टीम अपनी आक्रामक शैली के अनुरूप रनरेट को बरकरार नहीं रख सकी, हालांकि हेनरिक क्लासेन (28 गेंदों में 37 रन, तीन चौके और दो छक्के) ने कुछ हद तक कोशिश की. टीम ने 20 ओवरों में 162/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विल जैक्स (2/14) और जसप्रीत बुमराह (1/21) प्रमुख गेंदबाज़ रहे.
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दी. रोहित शर्मा (16 गेंदों में 26 रन, तीन छक्के) और रयान रिकेलटन (23 गेंदों में 31 रन, पांच चौके) ने तेज़ पारियां खेलीं और मुंबई को 69/2 तक पहुंचाया. इसके बाद विल जैक्स (26 गेंदों में 36 रन, तीन चौके और दो छक्के) और सूर्यकुमार यादव (15 गेंदों में 26 रन, दो चौके और दो छक्के) के बीच 52 रनों की साझेदारी ने जीत की नींव रखी. हालांकि SRH के गेंदबाज़ों ने आखिरी में संघर्ष किया, लेकिन तिलक वर्मा (17 गेंदों में नाबाद 21 रन, एक चौका) और मिचेल सेंटनर (0*) ने टीम को 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दिला दी. SRH के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 और ईशान मालिंगा 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




