ePaper

भगवान इंद्र को पसंद आया आईपीएल का खेल, 90% बारिश की भविष्यवाणी हुई फेल

22 Mar, 2025 8:26 pm
विज्ञापन
IPL 2025 KKR vs RCB: Shahrukh Khan and Virat Kohli

IPL 2025 KKR vs RCB: Shahrukh Khan and Virat Kohli

IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में रंगारंग कार्यक्रम के बीच इस कैश रिच लीग की शुरुआत हुई. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है. बारिश की चेतावनी के बावजूद मैच समय से शुरू हो गया.

विज्ञापन

IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता में भारी बारिश की चेतावनी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच समय से शुरू हो गया. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 22 मार्च को दिन के समय बारिश का अनुमान 74 प्रतिशत था, जो शाम के समय 90 प्रतिशत तक अनुमानित था. हालांकि टॉस में थोड़ी देर हुई, लेकिन मैच अपने निर्धारित समय 7:30 बजे शुरू हो गया. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है. मैच की शुरुआत से पहले एहतिहातन पूरे मैदान पर कवर चढ़ा दिया गया था. हालांकि, बारिश नहीं हुई.

आरसीबी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी 3 तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा है और उसका लक्ष्य डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को छोटे स्कोर पर रोकना होगा, जो आसान नहीं होगा. टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं. केकेआर की कप्तानी करना शानदार अनुभव है.

शाहरुख खान संग झूमे दर्शन

मैच से पहले औपचारिक उद्घाटन समारोह में केकेआर के कॉ-ऑनर शाहरुख खान, मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, दिशा पटानी जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पर फैंस को खूब झूमाया. केकेआर के सपोर्ट के लिए शाहरूख खान स्टेडियम में मौजूद हैं. वह लगातार अपनी टीम को चियर्स करते दिखे. केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर काफी फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. मैच समय से शुरू होने के कारण फैंस काफी खुश हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर : देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर : एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: शुरुआती 2 मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई ये वजह

52 साल के खिलाड़ी से प्रभावित हैं युवराज सिंह, कहा- उनकी बल्लेबाजी में अब भी जादू है

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
भगवान इंद्र को पसंद आया आईपीएल का खेल, 90% बारिश की भविष्यवाणी हुई फेल | IPL 2025 KKR vs RCB