IPL 2025: पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान रहे केएल राहुल IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, इस बार उन्हें बिना कप्तानी के टीम में रहना पड़ेगा, क्योंकि टीम की कमान अक्षर पटेल की हाथों में सौंपी गई है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद नहीं रहेंगे. इस बात की जानकारी DC के गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हीली ने दी है.
यूट्यूब चैनल से हुआ खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हीली ने बताया कि केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं. यही वजह है कि राहुल शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों की तरफ से प्रेग्नेंसी की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया गया था. दरअसल, एलिसा हीली ने एक यूट्यूब चैनल LiSTNR Sport पर बात करते हुए कहा कि देखना दिलचस्प होगा कि हैरी ब्रूक की जगह कौन खेलने आता है, क्योंकि टीम के पास केएल राहुल मौजूद हैं, लेकिन वे शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि वे अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है, जो कि मुकाबले को शानदार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- जब रन बने पहाड़ और विकेट बने ताश के पत्ते, IPL के टॉप 10 हाइएस्ट और सबसे कम टीम स्कोर
DC ने 14 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन आयोजित हुआ था, जिसका हिस्सा केएल राहुल थे, क्योंकि लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें रीटेन नहीं किया था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खरीदा गया था. इस दौरान DC की टीम ने 14 करोड़ रुपए में केएल राहुल को खरीदा था. राहुल ने 3 साल तक LSG की कप्तानी की थी. लेकिन DC ने उन्हें टीम की कप्तानी नहीं मिली है. वह बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल रहेंगे.
केएल राहुल का IPL करियर
केएल राहुल ने साल 2013 में IPL में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक IPL में कुल 132 मुकाबले खेले हैं, जिसमें राहुल ने 4,683 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद भी केन विलियमसन आएंगे नजर, यहां छोड़ेंगे अपनी खूबियों की छाप
यहां भी पढ़ें- KKR vs RCB: बारिश ने बिगाड़ा खेल! अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होंगे IPL के नियम