22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

52 साल के खिलाड़ी से प्रभावित हैं युवराज सिंह, कहा- उनकी बल्लेबाजी में अब भी जादू है

Yuvraj Singh: सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर बल्ला थामते हुए इंडिया मास्टर्स की अगुवाई की और टीम को चैंपियन बनाया. इस दौरान युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 छक्के जड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जबकि सचिन ने 64 रन की पारी खेली. युवराज ने सचिन की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पुराने दिनों की याद दिला दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Yuvraj Singh on Sachin Tendulkar Batting: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रिटायरमेंट के बाद एकबार फिल बल्ला थामा, जब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) के दौरान उन्होंने इंडिया मास्टर्स की अगुवाई की. इस लीग में भारतीय टीम ने 6 टीमों के साथ प्रतियोगिता करते हुए चैंपियनशिप जीती. इस दौरान सचिन तेंदुलकर समेत सभी पूर्व खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 छक्के लगाकर पुरान दिनों की याद दिला दी, तो वहीं सचिन ने लीग मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 64 रन की पारी खेली थी. सचिन के साथ भारतीय टीम में ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके युवराज ने सचिन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए बयान दिया है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह बस सचिन तेंदुलकर का जश्न था. मास्टर्स लीग महान मास्टर के बारे में है. पहले छोटे मास्टर सुनील गावस्कर थे, फिर सचिन तेंदुलकर. मुझे लगता है कि दोनों छोटे मास्टर वहां थे और टूर्नामेंट बहुत अच्छा चला. हमने जीत हासिल की, हम अपने खेल और तैयारी को लेकर बहुत पेशेवर थे और सर्वश्रेष्ठ टीम ने जीत दर्ज की.” 

वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में पावरप्ले के आखिरी ओवर में जेरोम टेलर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. चौका तो कमाल का था, लेकिन अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को 2003 विश्व कप में शोएब अख्तर के खिलाफ लगाए गए उनके अविश्वसनीय शॉट की याद दिला दी. सचिन ने अपर कट लगाकर दर्शकों को मत्रमुग्ध कर दिया था. 

युवराज ने पूर्व ऑलराउंडर ने तेंदुलकर के साथ एक बार फिर मैदान साझा करने पर खुशी जाहिर की और उनकी बल्लेबाजी देखने के आनंद के बारे में बात की. एएनआई से बात करते हुए युवराज ने कहा, “हम सचिन तेंदुलकर के लिए बहुत खुश हैं, उन्हें मैदान पर देखना, हर बार जब वह बल्लेबाजी करते हैं, तो जादुई लगता है. उनके साथ खेलना, उन्हें बल्लेबाजी करते देखना और पहले की तरह गेंद को हिट करते देखना शानदार था. मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह बहुत पसंद आया होगा, और अगर हमारी बॉडी ने इजाजत दी, तो उम्मीद है कि हम अगले साल फिर ऐसा कर पाएंगे.”

युवराज, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, तेंदुलकर की 52 साल की उम्र में भी फिटनेस और बल्लेबाजी क्षमता देखकर हैरान थे. उन्होंने कहा, “मैं कोई शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि वह 52 साल के हैं और 35 साल के खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे. मैं बहुत प्रभावित हुआ और उम्मीद है कि हम इसे अगले साल भी कर पाएंगे.” Yuvraj Singh on Sachin Tendulkar Fitness.

भारत ने रविवार 16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर पहला अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का खिताब जीत लिया. इस मैच में अंबाती रायडू ने 74 शानदार रन बनाए, जबकि तेंदुलकर ने 25 रन की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

ऐसी बेशर्मी! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बिना पैसे दिए खरीदा बैट, अब नहीं उठा रहा दुकानदार का फोन

जब रन बने पहाड़ और विकेट बने ताश के पत्ते, IPL के टॉप 10 हाइएस्ट और सबसे कम टीम स्कोर

‘स्वर्ण युग में है भारत’ और यह बात मुझे डराती है, ब्रेट ली ने बताई क्या है टीम इंडिया की ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel