21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐसी बेशर्मी! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बिना पैसे दिए खरीदा बैट, अब नहीं उठा रहा दुकानदार का फोन

Pakistani Cricketer: महंगे क्रिकेट किट्स खिलाड़ियों की पहचान बनते हैं, लेकिन गलत खरीदारी मुश्किलें भी खड़ी कर सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी की हरकत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत करा दी है.

Pakistani Cricketer: क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उनका क्रिकेट किट सबसे जरूरी हिस्सा होता है. यह उनके खेल, कैरियर और उससे मिलने वाली लोकप्रियता में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कई बार खिलाड़ी महंगे और बेहतरीन गुणवत्ता वाले क्रिकेट इक्विपमेंट्स खरीदते हैं, जो अन्य खिलाड़ियों और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते हैं. लेकिन कई बार वही खरीदना फजीहत करा देता है. पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान के खिलाड़ी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी की ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत करा दी है. 

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक पत्रकार की एक पोस्ट के अनुसार पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने एक दुकान से तीन महंगे क्रिकेट बैट लिए, लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं किया है. इस घटना से संबंधित दुकानदार बेहद परेशान है और लगातार खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह खिलाड़ी कौन है, लेकिन इस व्यवहार की व्यापक रूप से आलोचना की जा रही है. 

विश्व कप के दौरान हुई घटना

यह मामला 2024 के टी-20 विश्व कप के दौरान का बताया जा रहा है. पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने अमेरिका के न्यू जर्सी में एक दुकान से तीन महंगे बल्ले खरीदे और दुकानदार को यह आश्वासन दिया कि वह बाद में भुगतान करेंगे. दुकानदार ने भरोसा दिखाया, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी से संपर्क करना असंभव हो गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां मौजूद के अनुसार, खिलाड़ी ने बल्ले खरीदते समय दुकान में मौजूद अन्य ग्राहकों से भी बातचीत की और अपनी पसंद के ब्रांड और मॉडल के बारे में विस्तार से चर्चा की. दुकानदार को लगा कि यह एक नियमित लेन-देन है. लेकिन बाद में जब भुगतान नहीं हुआ, तो मामला बिगड़ने लगा. 

संभावित खिलाड़ी और विवाद

T-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान और सैम अयूब जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से कोई एक इस विवाद में शामिल हो सकता है. अनुभवी खेल पत्रकार वाहिद खान ने इस घटना पर चर्चा करते हुए बताया कि दुकानदार अब भी भुगतान का इंतजार कर रहा है. उसने कई बार संबंधित खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इस खिलाड़ी ने पहले भी इसी तरह के विवादों में नाम कमाया है. हालांकि, अब तक आधिकारिक रूप से किसी का नाम सामने नहीं आया है. क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले पर PCB से जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. 

आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपना दूसरा खिताब जीता. न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को उस समय ग्रुप स्टेज में बुरी तरह हराया था. इसके बाद वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. लेकिन पाकिस्तान का बुरा प्रदर्शन अब तक पीछा नहीं छोड़ रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर उसको बाहर करने का रास्ता खोला था. 

इनपुट आशीष राज.

जब रन बने पहाड़ और विकेट बने ताश के पत्ते, IPL के टॉप 10 हाइएस्ट और सबसे कम टीम स्कोर

‘स्वर्ण युग में है भारत’ और यह बात मुझे डराती है, ब्रेट ली ने बताई क्या है टीम इंडिया की ताकत

IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद भी केन विलियमसन आएंगे नजर, यहां छोड़ेंगे अपनी खूबियों की छाप

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel