CSK vs SRH, IPL 2024: हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

Chennai: Chennai Super Kings bowler Deepak Chahar with teammates celebrates after taking the wicket of Lucknow Super Giants batter Quinton de Kock during the Indian Premier League (IPL) T20 cricket match between Chennai Super Kings and Lucknow Super Giants, at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Tuesday, April 23, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI04_23_2024_000315A)
CSK vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 46 में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी घातक है.
CSK vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 46 में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी घातक है. टीम ने इस सीजन में कई बार 250 के आंकड़े को पार किया है. इसी टीम के पास आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. अंक तालिका की बात करें तो 10 अंकों के साथ सनराइजर्स की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. वहीं सीएसके 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना हर मुकाबला जीतना होगा. सीएसके आज के मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




