ePaper

‘मैं गारंटी ले सकता हूं...’, ऋषभ पंत पर जहीर खान का भरोसा कायम, हार के बाद कह दी बड़ी बात

28 Apr, 2025 9:40 am
विज्ञापन
Zaheer Khan and Rishabh Pant

Zaheer Khan and Rishabh Pant while discussion. Image: Social Media/X

IPL 2025 Zaheer Khan on Rishabh Pant Struggling Form: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान ने उनके नेतृत्व कौशल की तारीफ की है. जहीर का मानना है कि पंत को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म जल्द वापस पानी होगी.

विज्ञापन

IPL 2025 Zaheer Khan on Rishabh Pant Struggling Form: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का इस सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक 10 मैचों में केवल 110 रन बनाए हैं और छह बार तो 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. उनकी अब तक की एकमात्र शानदार पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रनों की रही. मुंबई इंडियंस से मिली 54 रन की हार के दौरान भी वह विल जैक्स की गेंद पर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान का मानना ​​है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं लेकिन इस आईपीएल में खराब स्कोर से उबरने के लिए बल्ले से कुछ खास करने की जरूरत है.

जहीर ने वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी की हार के बाद मीडिया से कहा, “मैं इसे किसी भी चीज से नहीं जोड़ूंगा. वह एक नेतृत्वकर्ता हैं और इस भूमिका में वह शानदार रहे हैं, यह ऐसी चीज है जिसकी मैं गारंटी ले सकता हूं. उस ग्रुप में हर एक व्यक्ति को सहज महसूस कराने, उसकी बात सुनने और आईपीएल में होने वाली हर चीज की योजना बनाने के लिए वह जिस तरह के प्रयास कर रहे हैं, वह शानदार है.’’

जहीर ने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर वह सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर मध्यक्रम ऋषभ पर निर्भर है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उनसे जो चाहते हैं, वह होगा. यह सिर्फ शुरू होने की बात है.’’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह मोटी कीमत में खरीदे गए पंत पर इससे अतिरिक्त दबाव डालना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे दबाव से नहीं जोड़ूंगा. आपने देखा है कि वह किस तरह का खिलाड़ी है. ’’

जहीर ने दोहराया कि पंत कप्तान के तौर पर अहम बने रहेंगे और टीम उम्मीद करेगी कि यह 27 वर्षीय खिलाड़ी बल्ले से अपनी फॉर्म हासिल करे. लखनऊ 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे अगले चार मैचों में से 3 में जीत दर्ज करनी होगी. एलएसजी का अगला मैच रविवार, 4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा. धर्मशाला में खेला जाने वाला यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. 

मुंबई इंडियंस का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, CSK-RCB तक छूट गए पीछे

‘मेरे भाई का…’ IPL में ड्रीम डेब्यू के बाद बोले कॉर्बिन बॉश, PSL छोड़ जॉइन किया था मुंबई इंडियंस

ये मेरा ग्राउंड है…, केएल राहुल को मिला विराट का जवाब, मैच के बाद का रिएक्शन हुआ वायरल, Video

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें