19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मेरे भाई का…’ IPL में ड्रीम डेब्यू के बाद बोले कॉर्बिन बॉश, PSL छोड़ जॉइन किया था मुंबई इंडियंस

Corbin Bosch Statement After IPL Debut: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर आए कॉर्बिन ने डेब्यू मैच में 10 गेंदों में 20 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया. मैच के बाद उन्होंने अपने डेब्यू और आईपीएल खेलने के अनुभव को साझा किया.

Corbin Bosch Statement After IPL Debut: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (LSG vs MI) अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) डेब्यू किया. कॉर्बिन बॉश आईपीएल के लिए पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ कर आए थे. अपने डेब्यू मैच में कॉर्बिन ने 10 गेंदों में अहम 20 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 1 विकेट (रवि बिश्नोई का) भी हासिल किया. इस मैच में मुंबई ने एकतरफा खेल दिखाते हुए एलएसजी को मात दी. मुकाबले के बाद बॉश ने अपने डेब्यू मैच और आईपीएल में खेलने के अनुभव को साझा किया.

मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कॉर्बिन ने कहा, “मुझे सुबह सबसे पहले डेब्यू की खबर मिली, मैं बेहद खुश था. यह मेरे लिए बेहद खास दिन है क्योंकि आज मेरे भाई का जन्मदिन भी है… इस दिन डेब्यू करना वाकई बहुत खास है. मुंबई इंडियंस की टीम मेरे लिए बहुत खास रही है, अब तक के सफर का मैंने पूरा आनंद लिया है.” कॉर्बिन ने बताया कि डेब्यू से पहले वह काफी नर्वस थे, लेकिन गेंद से पहला संपर्क होते ही उनकी घबराहट कम हो गई.

अपने डेब्यू मैच के बाद उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरे समय बेहद नर्वस था, लेकिन जैसे ही गेंद से संपर्क हुआ, नर्वसनेस खत्म हो गई. मैंने साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. मैं टीम की जरूरत के मुताबिक कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं और जितना योगदान दे सकता हूं देना चाहता हूं. भीड़ का समर्थन शानदार था और खुशी है कि हम उनके लिए यह दिन थोड़ा खास बना सके. मुंबई इंडियंस की ओर से यह एक बेहतरीन पहल रही.” बॉश ने इस मैच 10 गेंद पर 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 20 रन बनाने के साथ, कुल 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 1 विकेट भी लिया.

कॉर्बिन बॉश का कैरियर

कॉर्बिन ने अब तक 86 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं और 81 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. कॉर्बिन 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे और फाइनल में 4/15 की शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेट्स में नियमित रूप से खेला है और 2024 में सीनियर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए डेब्यू किया. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने SA20 में MI केप टाउन की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे. जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में चुना गया था, लेकिन एमआई ने उन्हें लिजाद विलियम्स की जगह अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था.

LSG vs MI मैच का हाल

जसप्रीत बुमराह के शानदार चार विकेट और ट्रेंट बोल्ट के तीन विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 55 रनों से हराते हुए आईपीएल 2025 में अपनी पांचवीं जोरदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए, जिसके जवाब में एलएसजी टीम पूरी तरह बिखरी नजर आई. मिचेल मार्श ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन ऋषभ पंत एकबार फिर नाकाम रहे. वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी ने 20 ओवर का खेल तो पूरा किया, लेकिन अंतिम गेंद पर विकेट गंवाकर वह 161 रन ही बना सकी.

ये मेरा ग्राउंड है…, केएल राहुल को मिला विराट का जवाब, मैच के बाद का रिएक्शन हुआ वायरल, Video

विराट-क्रुणाल नहीं RCB की जीत में रजत पाटीदार ने इन्हें दिया क्रेडिट, कहा- उन्होंने योजना सफल बना दी

पॉइंट्स टेबल की सिकंदर बनी RCB, प्लेऑफ की रेस में आई MI, अब इन चार टीमों में कड़ी टक्कर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel