38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Benefits Of Pomegranate Peel: सिर्फ अनार के दाने ही नहीं इसके छिलके भी अमृत से कम नहीं हैं, जानें फायदे

Benefits Of Pomegranate Peel: अनार खाने से शरीर में खून बढ़ता है इस बात को तो सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार का छिलका भी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

Benefits Of Pomegranate Peel: अनार का दाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे खाने से शरीर में ना सिर्फ खून बढ़ता है बल्कि दिल और दिमाग दोनों दुरुस्त रहता है. अनार में कई सारी विटामिन्स जैसे की विटामिन ए, डी, पोटैशियम, कैल्शियम, प्रोटीन आदि पाया जाता है जो सेहत के लिए बहुत जरूरी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के अलावा इसके छिलके भी किसी अमृत से काम नहीं है. अनार के छिलके औषधि के रुप में काम करते हैं. इसका प्रयोग आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने में किया जाता है. तो चलिए जानते हैं…

सिर दर्द में…
अगर किसी व्यक्ति के सिर में दर्द बना रहता है तो उसके लिए अनार का छिलका किसी अमृत से कम नहीं है. बस आपको अनार के छिलके को पीसकर उसका अच्छे से लेप बना लें और उसे अपने माथे पर लगाएं. ऐसे ही थोड़ी देर तक उसे छोड़ दें. ऐसा करने से आपको सिर दर्द से लाभ मिलेगा.

दिल के लिए
अनार का छिलका दिल यानी हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका पाउडर बना लें और गर्म पानी के साथ पीएं. ऐसा करने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

Also Read: पित्त रोग में क्या खाना चाहिए? यहां जानें

मसूड़ों से खून को रोकने में
अगर कोई व्यक्ति मसूड़ों में खून आने की समस्या से परेशान है तो अनार के छिलके को अच्छी तरह से सूखा लें और उसका पाउडर बना लें. टूथपेस्ट की जगह आप ब्रश से इस पाउडर का इस्तेमाल करें. एक सप्ताह में मसूड़ों से खून आना बंद हो जाएगा.

पाचन को रखे दुरुस्त
पेट से संबंधित समस्याओं से अगर आप परेशान हैं तो अनार का छिलका आपके लिए रामबाण से कम नहीं है. अनार के छिलके में पाए जाने वाले कैल्शियम, प्रोटीन, मिनरल्स, और फेनोलिक एसिड पाचन तंत्र को मजबूत रखने का काम करता है. इसलिए अगर आप कब्ज, दस्त से परेशान हैं तो अनार के छिलकों का पाउडर बना लें और गर्म पानी के साथ सेवन करें.

Also Read: पीरियड्स के अलावा वजाइना से हो ब्लीडिंग तो हो जाएं सावधान

Also Read: गर्मी में भी अगर आप हैं जुकाम से परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Also Read: बच्चों को रात में बुखार क्यों होता है, जानें इससे बचाव के उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें