10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coconut Water: किन लोगों को नारियल का पानी पीने से बचना चाहिए?

Coconut Water: नारियल पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें नारियल का पानी नहीं पीना चाहिए. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स...

Coconut Water: भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोग अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. कुछ लोग नारियल पानी पीना पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो नारियल का पानी सबसे अधिक पीते हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से जानेंगे किन लोगों को नारियल का पानी नहीं पीना चाहिए. चलिए डायटीशियन मोनिका जी से जानते हैं…

डायबिटीज में

नारियल के पानी में नेचुरल मिठास पाया जाता है. ऐसे में जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें नारियल पानी नहीं पीना चाहिए. इसमें मौजूद नेचुरल शुगर भी ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में

नारियल पानी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जूझ रहे लोगों को नहीं पीना चाहिए. इसे पीने से पाचन संबंधी परेशानी या सूजन की समस्याओं का खतरा सकती है. ऐसे लोग जिनका पेट संवेदनशील है या इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम (आईबीएस) है उन्हें नारियल का पानी नहीं पीना चाहिए.

किडनी से जूझ रहे

नारियल का पानी किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नहीं पीना चाहिए. क्योंकि नारियल पानी में नेचुरली पोटेशियम होता है, जो किडनी की समस्याओं वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. अधिक मात्रा में पोटेशियम लेने से हाइपरकेलेमिया हो सकता है जो खतरनाक हो सकता है.

Also Read: रोजाना भीगे हुए काजू खाने के 5 जबरदस्त फायदे

छह महीने से कम उम्र के बच्चों को

नारियल का पानी छह महीने से कम उम्र के बच्चों को नहीं पिलाना चाहिए. बच्चे को मां का दूध ही पिलाना चाहिए. अगर आप सोच रही हैं कि अपने बच्चे को नारियल का पानी पिलाएं तो भूलकर भी न दें.

एलर्जी में

जिन लोगों को एलर्जी है उन्हें नारियल का पानी नहीं पिलाना चाहिए. नारियल पानी की वजह से होने वाली एलर्जी गंभीर तक हो सकती है. ऐसे में कोशिश करें कि नारियल पानी पीना बंद कर दें.

Also Read: पैर के तलवे में बराबर होता है जलन तो आजमाएं ये 4 घरेलू उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें