7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Blood Detoxification Tips: खून को साफ रखने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे, सेहत रहेगी दुरुस्त!

Blood Detoxification Tips: जब भी खून में गंदगी या टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, तो इससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं जैसे की त्वचा से संबंधी समस्याएं, पाचन समस्याएं, थकान और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे और प्राकृतिक चीजें खून को साफ करने में मददगार होती है. इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे कि कैसे आप घरेलू नुस्खों से अपने हूँ को साफ कर सकते हैं.

Blood Detoxification Tips: हमारे शरीर में खून का साफ होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर खून साफ नहीं होगा तो हमारा शरीर स्वस्थ्य नहीं रहेगा. यह भी मालूम हो की किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए खून का जांच होना बेहद जरूरी है. जब भी खून में गंदगी या टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, तो इससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं जैसे की त्वचा से संबंधी समस्याएं, पाचन समस्याएं, थकान और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे और प्राकृतिक चीजें खून को साफ करने में मददगार होती है. इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे कि कैसे आप घरेलू नुस्खों से अपने हूँ को साफ कर सकते हैं. 

नीम के पत्ते

नीम को खून साफ करने में काफी ज्यादा मददगार माना जाता है. नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल  गुण होते हैं जो खून में मौजूद टॉक्सिन्स  को दूर करने में मदद करता हैं. इसका इस्तेमाल इसे पानी में उबाल कर उस पानी को छान कर पी सकते हैं. इसके अलावा नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसका सेवन भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dental Care Tips: नीम का ऐसे करें इस्तेमाल, बढ़ती उम्र में भी दांत रहेंगे मजबूत और स्वस्थ

गिलोय

गिलोय एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होती है. ये खून को शुद्ध करती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. इसका इस्तेमाल आप रोजाना खाली पेट कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी ठनी को पानी में उबाल कर उसका पानी पीने से काफी लाभ मिलता है. 

धनिया के बीज 

धनिया के बीज खून को साफ और शुद्ध करने में मददगार है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि शरीर की डिटॉक्स प्रक्रिया को बढ़ावा देती है. इसका इस्तेमाल बहुत आसान है, एक चम्मच धनिया को रात भर पानी में भिगोकर रखना है फिर सुबह इसे छानकर पिलेन है. इसके अलावा इसे चाय में भी डाल कर पी सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Health Tips: दौड़ती जिंदगी में बढ़ती उम्र को रोके रखने के लिए अपनाएं ये योग आसन

हल्दी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन खून को साफ करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण खून को साफ करने में और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं. एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर रात में रोजाना सोने से पहले पीना चाहिए. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel