10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री नहीं पहुंची फुलवरिया, गांव में बहू के नहीं आने से लोग हुए निराश

राजश्री के आने की उम्मीद लगाये गांव वालों को निराशा हाथ लगी. गांव में बहू के आने की खुशी में व्यापक तैयारी की गयी थी. हजारों की संख्या युवा राजश्री को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव होने से राजश्री नहीं आ सकीं.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को अपने पैतृक गांव फुलवारिया पहुंचे. माना जा रहा था की उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री भी पहुंचेंगी. लेकिन तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी राजश्री के आने की उम्मीद लगाये गांव वालों को निराशा हाथ लगी. गांव में बहू के आने की खुशी में व्यापक तैयारी की गयी थी. हजारों की संख्या युवा राजश्री को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव होने से राजश्री नहीं आ सकीं. इसपर तेजस्वी यादव से गांव वालों के सामने सफाई देते हुए कहा कि अचानक राजश्री को दिल्ली जाना पड़ गया. इसलिए वे नहीं आ सकीं. अगली बार दोनों लोग साथ आयेंगे.

फुलवरिया में बेकाबू हो रही थी भीड़

तेजस्वी यादव को देखने के लिए हजारों लोगों की उमड़ती भीड़ बेकाबू हो रही थी. लोगों को देखते हुए उन्होंने मंदिर परिसर में युवाओं के साथ सेल्फी ली. युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इलाके के लोग हजारों की संख्या में बारिश की परवाह किये बगैर जमे रहे.

पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा गये तेजस्वी

मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला भी तेजस्वी यादव ने बढ़ाया. सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने और संगठन की मजबूती को लेकर भी कार्यकर्ताओं को टास्क दे गये. हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अली अकबर अंसारी, राहुल यादव, निशा यादव, मुकेश गुप्ता, व्यास यादव, शिव कुमार गुप्ता, महेश यादव, संतोष यादव, पूर्व विधायक किरण देवी, मिथिलेश यादव, मुन्ना यादव, उपेंद्र यादव, अरविंद यादव तथा परमहंस यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी
बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

बड़े-बुजुर्गों सहित अनेक ग्रामीणों से आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप ही लोगों के आशीर्वाद की बदौलत हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं. दोनों हाथ जोड़कर लोगों से आशीर्वाद लिया तथा उन्होंने कहा कि आप सभी अपना बहुत ख्याल रखियेगा. मैं पूरे परिवार के साथ जल्द आऊंगा. उधर डिप्टी सीएम को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. सूबे के उपमुख्यमंत्री व गांव के लाल तेजस्वी यादव की एक झलक अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए युवा बेताब दिखे. इसके बाद वे थावे स्थित हेलीपैड के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गये

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel