ePaper

गोड्डा को भारतीय रेलवे की सौगात, अजमेर शरीफ तक चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

28 Jun, 2025 8:35 pm
विज्ञापन
Indian Railways Gift to Godda Jharkhand, Weekly Train for Daurai Ajmer Rajasthan

गोड्डा से अजमेर के दौराई के बीच दौड़ेगी साप्ताहिक ट्रेन. फोटो : प्रभात खबर

Indian Railways Gift to Godda: यह ट्रेन राजस्थान के दौराई स्टेशन से गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी. इस ट्रेन की संख्या 19603 होगी. ट्रेन दौराई से सोमवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:20 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से हर बुधवार को सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचा देगी. ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के कुल 22 कोच होंगे.

विज्ञापन

Indian Railways Gift to Godda: झारखंड के गोड्डा को रेलवे की ओर से एक सौगात मिली है. गोड्डा से अजमेरशरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. यह ट्रेन इलाहाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम होकर अजमेर शरीफ के दौराई तक जायेगी. इस ट्रेन का लाभ झारखंड के साथ-साथ राजस्थान और गुरुग्राम के यात्रियों को भी मिलेगी. खासकर दिल्ली, गुरुग्राम, खाटू श्याम और अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन 34 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे ने इसे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम बताया है.

देश के आधा दर्जन राज्य जुड़ेंगे गोड्डा-दौराई ट्रेन से

रेलवे प्रवक्ता विवेक कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम कॉरपोरेट हब है. यहां देश भर से बड़ी संख्या में लोग काम करने के लिए आते हैं. इसमें झारखंड के लोगों की भी अच्छी-खासी संख्या है. उनको इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह एक साप्ताहिक ट्रेन है, जो आधा दर्जन राज्यों को आपस में जोड़ेगी. यह भी कहा कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसके फेरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.

गोड्डा से अजमेर के लिए हर बुधवार को चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन राजस्थान के दौराई स्टेशन से गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी. इस ट्रेन की संख्या 19603 होगी. ट्रेन दौराई से सोमवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:20 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से हर बुधवार को सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचा देगी. ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के कुल 22 कोच होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन स्टेशनों पर रकेगी ट्रेन

  1. गोड्डा
  2. पोड़ैयाहाट
  3. मोहनपुर
  4. देवघर
  5. जसीडीह
  6. झाझा
  7. किऊल
  8. शेखपुरा
  9. नवादा
  10. तिलैया
  11. गया
  12. डेहरी ऑन सोन
  13. सासाराम
  14. भभुआ रोड
  15. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  16. चुनार
  17. मिर्जापुर
  18. सूबेदारगंज (प्रयागराज)
  19. फतेहपुर
  20. गोविंदपुरी
  21. इटावा
  22. टुंडला
  23. अलीगढ़
  24. गाजियाबाद
  25. दिल्ली
  26. गुड़गांव (गुरुग्राम)
  27. रेवाड़ी
  28. अटेली
  29. नरनौल
  30. नीमका थाना
  31. रींगस
  32. फुलेरा
  33. किशनगढ़
  34. दौराई (अजमेर)

ट्रेन का संभावित किराया

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट कटवा सकेंगे. यानी रेलवे काउंटर से भी टिकट की बुकिंग होगी. नीचे दिया गया ट्रेन किराया संभावित है और इसमें बदलाव संभव है. ट्रेन का सही किराया देखने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

क्लाससंभावित किराया
जनरल कोच480 रुपए
स्लीपर क्लास880 से 1000 रुपए
थर्ड एसी1800 से 2000 रुपए
सेकेंड एसी2600 से 2800 रुपए

इसे भी पढ़ें

इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को सड़क मार्ग से जाना पड़ा रांची से पटना, जानें क्यों?

Bokaro News: बेरमो के अवैध गन फैक्ट्री मामले में 2 गिरफ्तार, कोलकाता और रांची की एटीएस ने की कार्रवाई

Ranchi Weather: मौसम अलर्ट के बाद रांची में काली घटाओं का डेरा, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड पर मेहरबान मानसून, अब तक 306.5 मिलीमीटर हुई बारिश, सामान्य से 80 प्रतिशत ज्यादा

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
गोड्डा को भारतीय रेलवे की सौगात, अजमेर शरीफ तक चलेगी साप्ताहिक ट्रेन | Indian Railways Gift to Godda, Weekly Train for Ajmer Rajasthan