एसडीओ ने बेनीदास भुस्का पंचायत की योजनाओं का किया निरीक्षण

विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी केंद्र में की भोजन की गुणवत्ता की जांच प्रतिनिधि, मेहरमा जिला प्रशासन ने शनिवार को स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य एवं मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की जांच के लिए गठित प्रखंड स्तरीय कमेटी के तहत महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी ने प्रखंड की बेनी दास भुस्का पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ अभिनव कुमार व सीडीपीओ पूनम कुमारी उपस्थित रहीं. एसडीओ श्री केसरी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया, जिसका संचालन फिलहाल विद्यालय भवन में किया जा रहा है. इस दौरान आरोग्य मंदिर बंद पाया गया. पूछताछ में बताया गया कि संबंधित कर्मी टीकाकरण कार्य में लगे हैं. इसके बाद उन्होंने आरोग्य मंदिर के लिए चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक व दो का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई, पोषाहार समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बने भोजन की भी जांच की गयी. उन्होंने सेविका को निर्देश दिया कि बच्चों को हर सप्ताह मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिलायें. उन्होंने बागवानी, पशु शेड, सिंचाई कूप समेत अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर बीपीओ अजीत सिंह, साहब लाल हांसदा, सहायक अभियंता नफीस हैदर, जेइ राजीव रेमंड मुर्मू, अनुज कुमार, खगेश रामानी, हेमंत कुमार, मुखिया मौसम देवी व पूर्व मुखिया पवन मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










