ePaper

आठ दिनों से मॉर्चरी में पड़ा है लावारिस शव, नहीं हो सका अंतिम संस्कार

17 Jan, 2026 7:46 pm
विज्ञापन
आठ दिनों से मॉर्चरी में पड़ा है लावारिस शव, नहीं हो सका अंतिम संस्कार

0 जनवरी की दोपहर गोड्डा नगर थाने की पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर पहचान के लिए सदर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया था.

विज्ञापन

मरने के बाद कफन दिलाने में हो रही देरी, प्रशासनिक लापरवाही उजागर प्रतिनिधि, गोड्डा एक ओर समाज में मृत्यु के बाद सम्मान के साथ अंतिम विदाई को मौलिक अधिकार माना गया है, वहीं गोड्डा में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है. गोड्डा सदर अस्पताल की मोर्चरी में पिछले आठ दिनों से लावारिस शव पड़े हैं, जिनका अब तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. समय पर कार्रवाई नहीं होने के कारण शव खराब होने की स्थिति में पहुंच गये हैं. पुलिस के अनुसार मृतकों के परिजनों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. याद हो कि 10 जनवरी की दोपहर गोड्डा नगर थाने की पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर पहचान के लिए सदर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया था. नियमों के अनुसार लावारिस शव मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए इंतजार करना होता है. इसके बाद पुलिस अथवा नगर परिषद की जिम्मेदारी होती है कि धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराया जाये. पर एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फाइलें एक मेज से दूसरी मेज पर घूम रही हैं. 24 घंटे बाद भी वृद्ध महिला की नहीं हो सकी पहचान इधर, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पकड़िया के पास एनएच-333ए किनारे मिले अज्ञात वृद्ध महिला के शव की 24 घंटे बाद पहचान नहीं हो सकी है. वृद्ध महिला की मौत कैसे हुई, वह कहां की रहनेवाली थी. किन परिस्थितियों में उसकी जान गयी, यह अब भी रहस्य बना है. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देख डायल-112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अब तक न तो किसी गुमशुदगी की सूचना शव के हुलिये से मेल खा रही है. न ही किसी परिजन ने संपर्क किया है. पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट जारी किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी अज्ञात शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक मॉर्चरी में रखने का प्रावधान है. इसके बाद विभागीय निर्देश मिलने पर दाह संस्कार किया जाता है. 10 जनवरी को बस स्टैंड से बरामद शव के दाह संस्कार का आदेश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. शुक्रवार को बरामद वृद्ध महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है. दिनेश महली, नगर थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
आठ दिनों से मॉर्चरी में पड़ा है लावारिस शव, नहीं हो सका अंतिम संस्कार