हादसा : 10 फीट गहरे खाई में पलटा बालू लदा ट्रैक्टर, कूद कर चालक ने बनायी जान

हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. ट्रैक्टर चालक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा और फरार हो गया.
गोपीचक–बेलडीहा मार्ग में गोपीचक के पास हादसा प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय थाना क्षेत्र के गोपीचक–बेलडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. सनौर बालू घाट से बालू लोड कर तेज रफ्तार ट्रैक्टर गोपीचक गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खायी में पलट गया. हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. ट्रैक्टर चालक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा और फरार हो गया. ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. वाहन पर आगे-पीछे नंबर अंकित नहीं था और बताया गया कि वह दूसरे प्रखंड का है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सनौर बालू घाट से नियमों की अनदेखी कर सैकड़ों ट्रैक्टरों से अवैध और ओवरलोड बालू ढुलाई हो रही है. तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से क्षेत्र में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन, जिला खनन और परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










