Giridih News :मुखिया को मारपीट कर किया घायल

Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र की बरजो पंचायत के मुखिया सुभाष यादव पर चार-पांच की संख्या में आये युवकों ने शनिवार की देर शाम जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गये.
मुखिया शनिवार की शाम मेन रोड स्थित डॉ भाभा स्कूल के पास बैठे हुये थे. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग वहां जमा हो गये और घायल मुखिया को रेफरल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उनकी गंभीर हालत मो देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. घटना की जानकारी पर धनवार पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर उपस्थित दो युवक को पकड़ कर थाना ले गयी. लोगों ने बताया कि स्थानीय मुखिया सुभाष यादव बैठे हुए थे.
दो युवकों पुलिस ने पकड़ा
इसी क्रम में युवकों ने अचानक हमला कर दिया.जब तक उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया, तब तक उनके माथे से कारी खून बह चुका था. इस बाबत खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को थाना लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




