ePaper

ट्रेन के रक्षक निकले लूटेरे! GRP जवानों ने ही लूटा 1.44 करोड़ का सोना, SHO समेत कई आरोपी 

1 Jan, 2026 5:40 pm
विज्ञापन
Alleged SHO Rajesh Kumar Singh

आरोपी एसएचओ राजेश कुमार सिंह

Bihar Crime News: गया में हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस में एक कारोबारी के स्टाफ से 1 किलो सोना लूट मामले का खुलासा हुआ है. जांच में GRP थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मास्टरमाइंड पाया गया, जिसे गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं. 

विज्ञापन

Bihar Gayaji Crime News: गया में चलती ट्रेन में हुई सोना लूट कांड का खुलासा होने के बाद सरकारी रेल पुलिस (GRP) के भीतर फैले भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पटना रेल एसपी ने इस मामले में गया रेलवे थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की है. 

घटना क्या है ?  

यह घटना 21 नवंबर 2025 की है, जब हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक कारोबारी के स्टाफ से कथित तौर पर एक किलोग्राम सोना लूट लिया गया था. इस मामले में 29 नवंबर को गया रेलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

जांच में सामने आयी थाना प्रभारी की भूमिका 

पटना रेल एसपी के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का विश्लेषण किया, जिसमें गया रेलवे थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आई. इसके बाद गया रेलवे स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश कुमार सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की गहन जांच के लिए तीन डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों के अनुसार, GRP के जवानों ने ट्रेन में यात्रा कर रहे धनंजय शाश्वत के साथ मारपीट की और उनसे करीब 1.44 करोड़ रुपये मूल्य का एक किलोग्राम सोना लूट लिया. यह घटना ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचने से पहले की बताई जा रही है. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित को टिकट जारी कर ट्रेन से भेज दिया और घटना की जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. 

Also read: नए साल के पहले ही दिन हुई दिल दहला देने वाली घटना! युवक की गला रेतकर हत्या 

फरार आरोपियों की तलाश जारी

राजेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. फरार पुलिसकर्मियों में करण कुमार, अभिषेक चतुर्वेदी, रंजन कुमार, आनंद मोहन, परवेज आलम और पूर्व रेल पुलिस चालक सीताराम शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. 

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें