Bihar News: गयाजी में जमीन दलालों से परेशान महिला ने की आत्महत्या, उठाकर ले जाने की मिली थी धमकी!

सड़क जाम करते लोग
Bihar News: गयाजी में जमीन दलालों से परेशान होकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की तो लोगों ने जमकर हंगामा किया. करीब पांच घंटे तक मुख्य सड़क को जाम रखा.
बिहार के गयाजी में जमीन दलालों से परेशान होकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. मृतका विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढ़ी-देवी स्थान मुहल्ले में रहनेवाले श्यामनंदन प्रसाद की पत्नी निशा नंदन है. जिसने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मंगलवार को विष्णुपद थाने की पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया. पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर लौटने के बाद पीड़ित परिजनों ने जमीन माफियाओं के विरुद्ध मां मंगला गौरी मुख्य पथ को जाम कर दिया.
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
सड़क जाम होने से मां मंगला गौरी मुख्य पथ के आसपास के इलाके में ट्रैफिक को लेकर अफरातफरी मची रही. घंटों जाम लगा रहा. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए. इस मामले को लेकर पीड़ित श्यामनंदन प्रसाद के बयान पर विष्णुपद थाने में शहर के ही रहनेवाले दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घर खाली करो नही तो पत्नी उठा ले जाएंगे- पति ने धमकी का लगाया आरोप
पीड़ित श्यामनंदन प्रसाद ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि 55 लाख रुपये बकाया है और उनके द्वारा मकान खाली करने को लेकर जबरन दवाब डाला जा रहा है. बकाया रुपये को लेकर उनके द्वारा एग्रीमेंट भी नहीं बनाया जा रहा है. इन दोनों लोग के द्वारा धमकी दी जा रही था कि घर खाली कर दो, नहीं तो पत्नी को उठा ले जायेंगे. दोनों बहुत ज्यादा प्रताड़ित करने लगे तब उनकी पत्नी ने मोबाइल फोन पर मैसेज करके जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा
इधर, सड़क जाम हटाने आये सिटी डीएसपी सरोज कुमार शाह, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया. इस दौरान करीब पांच घंटा तक सड़क जाम लगा रहा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




