ePaper

बिहार के दो जिलों में शुरू हुआ बुलडोजर एक्शन, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

29 Dec, 2025 8:43 pm
विज्ञापन
Bulldozer Action in Gaya and Supaul

सांकेतिक फोटो

Bihar Bulldozer Action: गया और सुपौल जिलों में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है. वजीरगंज और तुरकौलिया बाजार में सड़क के दोनों किनारों से अवैध निर्माण हटाए गए. बुलडोजर और भारी पुलिस बल की मदद से सड़क जाम को दूर किया गया.

विज्ञापन

Bihar Bulldozer Action: बिहार के गया और सुपौल जिलों में प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की. गया जिले के वजीरगंज बाजार में सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया गया. अंचलाधिकारी (CO) प्रकाश कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, क्योंकि अतिक्रमण के कारण बाजार में भारी जाम की समस्या बनी हुई थी.

पहले दी गई सूचना

कार्रवाई से पहले पूरे बाजार में सूचना दी गई थी, जिसके बाद कई लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें और ठेले हटा लिए. कुछ स्थानों पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाना पड़ा. प्रशासन ने साफ कहा है कि जब तक बाजार पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा. इस कार्रवाई से कुछ बेरोजगार लोगों में नाराजगी भी देखी गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुपौल में भी गरजा बुलडोजर

सुपौल जिले के तुरकौलिया बाजार में भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. सैकड़ों पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान घर, दुकान और पक्के मकानों के अतिक्रमित हिस्से तोड़े गए. अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मापी के बाद लोगों को 28 दिसंबर तक खुद से अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था.

तय समय बीतने के बाद 29 दिसंबर से कार्रवाई शुरू की गई. कई लोगों ने नुकसान कम करने के लिए पहले ही अपने घर और दुकान खुद तुड़वा दिए थे. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे. प्रशासन ने कहा कि बाजार और सड़कें पूरी तरह साफ होने तक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोहरा और ठंड का डबल अटैक, सभी 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, एडवाइजरी जारी

बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, TRE-4 से जल्द होगी बड़ी बहाली, जानिए पूरी डिटेल

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें