Zubeen Garg Death: भारतीय संगीत जगत से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. असम के दिग्गज गायक और पूरे देश में अपनी आवाज से पहचान बनाने वाले जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. शुक्रवार को सिंगापुर में हुए एक स्कूबा डाइविंग हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली. जानकारी के मुताबिक, जुबिन गर्ग अपने कुछ परिचित के साथ यॉट पर निकले थे. वहां स्कूबा डाइविंग के समय यह अचानक हादसा हो गया. उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स कई कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बचा पाए.
इवेंट मैनेजर का पहला बयान
इस दर्दनाक हादसे के बाद उनके इवेंट मैनेजर ने पहला आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, “गहरी पीड़ा के साथ इनफॉर्म करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय कलाकार जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. वह दो दिन पहले ही सिंगापुर पहुंचे थे और कल उन्हें एक बड़े फेस्टिवल में शामिल होना था. इस बीच लोगों से मिलने-जुलने और बातचीत करने का कार्यक्रम होना था.”
मैनेजर ने आगे बताया
मैनेजर ने आगे बताया कि हादसे की खबर उन्हें तब मिली जब पूरी टीम सिंगापुर के शांग्री-ला होटल में एक बिजनेस मीटिंग में मौजूद थी. यह मीटिंग वहां के बड़े बिजनेसमैन और इवेंट प्लानर्स के साथ चल रही थी ताकि नॉर्थ ईस्ट इंडिया में निवेश को और अट्रैक्टिव बनाया जाए. तभी जुबिन के निजी मैनेजर का फोन आया और पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बयान में यह भी साफ किया गया कि टीम को जुबिन के यॉट विजिट की कोई जानकारी नहीं थी. यह असम में रहने वाले कुछ लोगों ओर से आयोजित किया गया था. जैसे ही सूचना मिली, पूरी टीम अस्पताल पहुंची.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी व्यक्त की संवेदना
जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत से पूरे असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके गाने ‘या अली’ से लेकर असमिया और हिंदी फिल्मों में किए गए उनके काम से उन्हें संगीत जगत का सितारा बना दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जुबिन गर्ग के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए एक्स पर लिखा, “लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के अचानक निधन से शॉक्ड हूं. संगीत में उनके कामों को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आवाज हर वर्ग के लोगों में बहुत पॉपुलर रही है. उनके परिवार और चाहने वालों को मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: ‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा

