Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और नॉर्थ ईस्ट की शान जुबीन गर्ग की दुखद खबर ने उनके फैंस को स्तब्ध कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग हादसे के दौरान हुआ.
स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे. वहीं वहां वे स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक समुद्र में गिर गए. उन्हें तुरंत ही समुद्र से बचाया गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस हादसे की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथियों ने गहरा दुख व्यक्त किया. जुबीन गर्ग को उनकी मधुर आवाज और बेमिसाल गानों के लिए जाना जाता है. उनके जाने से न केवल बॉलीवुड बल्कि नॉर्थ ईस्ट म्यूजिक इंडस्ट्री भी शोक में डूब गई है.
असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने की मौत की पुष्टि
Deeply saddened by the untimely demise of our beloved Zubeen Garg.
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) September 19, 2025
Assam has lost not just a voice, but a heartbeat. Zubeen da was more than a singer, he was the pride of Assam and the nation, whose songs carried our culture, our emotions, and our spirit to every corner of the…
असम कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा: “हमारे प्रिय जुबीन गर्ग के असमय निधन से अत्यंत दुखी हूं. असम ने सिर्फ एक आवाज ही नहीं, बल्कि एक धड़कन खो दी है. जुबीन दा सिर्फ एक गायक नहीं थे, वे असम और देश का गर्व थे, जिनके गीत हमारी संस्कृति, हमारी भावनाओं और हमारी आत्मा को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाते थे.”
मंत्री ने आगे लिखा “उनके संगीत में पीढ़ियों ने खुशी, सुकून और पहचान पाई. उनका जाना एक खालीपन छोड़ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. असम ने अपने सबसे प्यारे बेटे को खो दिया, और भारत ने एक बेहतरीन सांस्कृतिक आइकॉन को खो दिया. मेरे दिल से संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के लिए. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनका संगीत और योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहे. ॐ शांति”

