Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिला. अरमान और अभीरा अभी भी एक-दूसरे को चाहते हैं, लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा है. अभीरा, अंशुमन से शादी करने वाली होती है, लेकिन अंशुमन मना कर देता है. अंशुमन को लगता है कि अभीरा और अरमान एक-दूसरे के लिए बने है. इस बीच अंशुमन की मौत हो जाती है. अभीरा इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाती.
अभीरा से मिलने आएगा अंशुमन की आत्मा
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा अस्पताल में होती है. डॉक्टर्स अंशुमन का इलाज करते हैं और वह बाहर कमरे के खड़ी होती है. डॉक्टर उसे बताते हैं कि वह अंशुमन को नहीं बचा पाए. अभीरा ये सुनकर दुख से भर जाती है. तभी अंशुमन की आत्मा अभीरा के सामने आ जाता है. वह उसके अंतिम क्षणों में उसकी उपस्थिति के लिए उसे थैंक्यू कहता है. वह अभीरा को खुश रहने के लिए कहता है. अभीरा फिर कमरे में जाती है और उसकी मौत पर उसे विश्वास नहीं होता.
गीतांजलि से शादी करेगा अरमान
अभीरा, अंशुमन को उठने के लिए कहती है और फूट-फूट कर रोती है. अपकमिंग ट्रैक काफी इमोशनल होने वाला है. आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान ये जानकर दुखी होता है कि अभीरा ने अंशुमन से शादी कर ली है. अरमान को कॉल आएगा कि गीतांजलि कहीं चली गई है. गीतांजलि को अरमान खोजता है और पाता है कि वह सुसाइड करने वाली है. वह उसे बचाता है. गीतांजलि उससे पूछती है कि क्या वह उसे अभीरा की जगह देगा. अरमान कहता है कि वह उससे शादी करेगा. वह उससे अभी शादी करने के लिए कहती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वह गीतांजलि से शादी कर लेगा.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कहने पर अंशुमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अलविदा कहना थोड़ा कड़वा-मीठा रहा…

