Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार में अंशुमन के लिए श्लोक सभा होता है. उसी वक्त वहां पर पुलिस आती है. अरमान उनसे पूछता है कि वह क्यों आए है. इसपर पुलिस अधिकारी कहते हैं कि वह अभीरा को गिरफ्तार करने आए है. ये सुनकर परिवार वाले शॉक्ड हो जाते हैं. पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले जाती है. अभीरा जेल में होती है और कहती है कि उसने कुछ नहीं किया है. इंस्पेक्टर उससे कहते है कि जब तक कोई वकील उसका केस नहीं लेता, उसे बेल नहीं मिल सकती.
अभीरा की मदद करेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा पुलिस से कहती है कि वह खुद एक वकील है और अपना केस खुद लड़ना चाहती है. वह उनसे फॉर्म मांगती है. जैसे ही वह अपना फॉर्म भरने लगती है, उसी वक्त अरमान वहां आ जाता है. वह कहता है कि वह अभीरा का वकील है और उसके साथ खड़ा है. अरमान को देखकर अभीरा काफी इमोशनल हो जाती है. वह पुलिस से कहता है कि उसकी मुवक्किल लॉकअप से अगले दिन बाहर आ जाएगी. अभीरा को उसके आने से हिम्मत मिलती है.
कियारा लेती है ड्रग्स?
आने वालए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा, अभीर से पैसे उधार लेती है. कियारा को वह घबराया हुआ पाता है और शक होता है. अभीर को लगता है कि कियारा ड्रग्स से जुड़ी कोई परेशानी उससे छिपा रही है. क्या कियारा ड्रग्स लेती है या वह कोई और राज छिपा रही है. दूसरी तरफ अरमान की शादी गीतांजलि से हो गई है. वह उसका घर पर इंतजार करती है, तो दूसरी तरफ वह पुलिस स्टेशन जाकर अभीरा की मदद करता है. क्या अभीरा की बेगुनाही साबित कर पाएगा अरमान.
यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: हिट या फ्लॉप? 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही ‘कुली’, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने सबको चौंकाया

