Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर अपने दर्शकों को दिलचस्प ट्विस्ट से टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा के लिए मशहूर इस शो में अभीरा के साथ दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें उसे अंशुमन की हत्या मामले में जेल जाना पड़ा. हालांकि अरमान ने सबूत इक्ट्ठा करते हुए उसे रिहा करवाया. हालांकि वह गहरे सदमें में पहुंच गई है.
अभीरा को एक रिसॉर्ट में लेकर जाते हैं दादीसा-मायरा
हाल के एपिसोड्स में, दादीसा और मायरा, अभीरा को एक रिसॉर्ट में लेकर जाते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य उसे जेल की दर्दनाक यादों से उबरने और खुशी के कुछ नए पल देने में मदद करना है. हालांकि, नियति कुछ और ही सोचती है, जब अरमान और गीतांजलि भी उसी रिसॉर्ट में पहुंच जाते हैं.
अकेला महसूस करती है अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाला एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभीरा खुद को अकेलेपन में पाती है. वह मजबूत रहने की कोशिश करती है, लेकिन उसका दर्द बाहर आ जाता है और कमजोर महसूस करने लगती है. अपने पास्ट और वर्तमान में मिले धोखे उसे पूरी तरह तोड़ देते हैं.
अभीरा को अकेला छोड़ गीतांजलि संग चला जाएगा अरमान
इसी बीच, अरमान एक मुश्किल स्थिति में फंस जाता है. जब वह खुद को अभीरा और गीतांजलि के बीच फंसा हुआ पाता है. अपनी सबसे नाजुक हालत में अभीरा का साथ देने के बजाय, अरमान गीतू के साथ जाने का फैसला करता है. जिससे अभीरा का दिल बुरी तरह टूट जाता है.
अभीरा को जलाने के लिए गीतांजलि अरमान की पत्नी होने का करती है दावा
अरमान जब रिसॉर्ट से निकलने की कोशिश करता है, तभी मायरा उसे रोक देती है. अभीरा सबके सामने खुश होने का नाटक करती है, लेकिन अंदर से टूटा हुआ महसूस करती है. दूसरी ओर, गीतांजलि अभीका को जलाने के लिए पूरे आत्मविश्वास से अरमान की पत्नी होने का दावा करती है, जिससे अभिरा का दर्द और गहरा हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Ajey में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मामला गंभीर हो जाता है

