Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में गीतांजलि के मौत का ट्रैक देखा गया. उसकी अरमान से शादी तो हो गई थी, लेकिन उसे पत्नी का हक कभी नहीं मिला. जिसके बाद उसने अभीरा और मायरा को मारने की साजिश रची, जिसकी शिकार वह खुद हो गई और उसका अंत हुआ. गीतांजलि की मौत के साथ रूहीन अली खान शो से बाहर हो गईं. अब उन्होंने सीरियल छोड़ने पर बात की
रूहीन अली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने पर बात की
रूहीन अली ने टेलीचक्कर संग बातचीत में शो छोड़ने पर बात की. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका नहीं था, क्योंकि जब मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है साइन किया था, तो मुझे पता था कि यह ट्रैक आखिरकार खत्म हो जाएगा. हालांकि, गीतू का किरदार पांच महीने तक चला. मैं तैयार थी, लेकिन मौत वाले सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मुझे दुख हुआ, क्योंकि इसका मतलब था कि मैं हर दिन सेट पर लोगों से नहीं मिल पाऊंगी. मौत वाले सीक्वेंस की शूटिंग एक शानदार अनुभव था. इसमें कई रनिंग शॉट, कार से गोता लगाना जैसे जबरदस्त एक्शन एलिमेंट्स थे. हमारे पास इस सीन के लिए एक स्टंट मास्टर था और यह एक ही समय में मजेदार और थका देने वाला था.”
अभीरा संग काम करने पर क्या बोली रूहीन
शो में अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए रूहीन ने कहा, “सैम बेहद प्यारी और एक बेहतरीन इंसान हैं. वह सेट पर सबकी मदद करती थी और सीन्स में हेल्प करती थी.’’

