De De Pyaar De 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत स्टारर दे दे प्यार दे जब साल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, तो फैंस ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसमें आशीष, आयशा और मंजू के लव ट्रायंगल ने खूब गुदगुदाया था. अब मूवी का सीक्वल आने वाला है. मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
दे दे प्यार दे 2 का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
दे दे प्यार दे 2 के मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त मोशन पोस्टर जारी कर दिया है. इसमें स्टारकास्ट की पहली झलक देखने को मिल रही है. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और जावेद जाफरी, आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता सीक्वल को और भी ज्यादा पागलपन और मनोरंजक बनाने का वादा करते हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, “प्यार का सीक्वल महत्वपूर्ण है! क्या आशीष को मिलेगा आयशा के माता-पिता की मंजूरी? #प्यार वर्सेज परिवार…. #DeDePyaarDe2 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में.”
दे दे प्यार दे की रिलीज डेट सुनकर फैंस एक्साइटेड
दे दे प्यार दे की रिलीज डेट सुनकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “अजय सर के सीक्वल बहुत हैं, दे दे प्यार दे 2 सबसे मजेदार है.. इसमें आशीष और आयशा की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी… काफी मजा आने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “फाइनली अजय देवगन सर वापस आ गए हैं, मेरी पसंदीदा फिल्म दे दे प्यार दे 2 वापस आ गई है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दोगुना मजा, दोगुना मनोरंजन…. बहुत इंतजार है इस फिल्म का.”

