16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

De De Pyaar De 2: आयशा के परिवार का दिल जीत पाएगा आशीष, इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2, देखें फर्स्ट पोस्टर

De De Pyaar De 2: दोगुनी मस्ती और पागलपन के लिए एक बार फिर तैयार हो जाइये, क्योंकि अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. रोमांटिक-कॉमेडी 14 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी. इसमें आशीष, आयशा के परिवार को मनाने के लिए जाएगा.

De De Pyaar De 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत स्टारर दे दे प्यार दे जब साल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, तो फैंस ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसमें आशीष, आयशा और मंजू के लव ट्रायंगल ने खूब गुदगुदाया था. अब मूवी का सीक्वल आने वाला है. मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

दे दे प्यार दे 2 का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

दे दे प्यार दे 2 के मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त मोशन पोस्टर जारी कर दिया है. इसमें स्टारकास्ट की पहली झलक देखने को मिल रही है. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और जावेद जाफरी, आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता सीक्वल को और भी ज्यादा पागलपन और मनोरंजक बनाने का वादा करते हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, “प्यार का सीक्वल महत्वपूर्ण है! क्या आशीष को मिलेगा आयशा के माता-पिता की मंजूरी? #प्यार वर्सेज परिवार…. #DeDePyaarDe2 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में.”

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

दे दे प्यार दे की रिलीज डेट सुनकर फैंस एक्साइटेड

दे दे प्यार दे की रिलीज डेट सुनकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “अजय सर के सीक्वल बहुत हैं, दे दे प्यार दे 2 सबसे मजेदार है.. इसमें आशीष और आयशा की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी… काफी मजा आने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “फाइनली अजय देवगन सर वापस आ गए हैं, मेरी पसंदीदा फिल्म दे दे प्यार दे 2 वापस आ गई है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दोगुना मजा, दोगुना मनोरंजन…. बहुत इंतजार है इस फिल्म का.”

यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: हिट या फेल? वरुण धवन की फिल्म के 10वें दिन के आंकड़े हैरान कर देंगे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel