Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. लेटेस्ट कहानी अभीरा के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें उसे एक बड़ी गलतफहमी की वजह से अंशुमन हत्या मामले में जेल जाना पड़ता है. हालांकि अरमान की मेहनत से वह छूट जाती है और पोद्दार हाउस में वापस खुशी आती है. हालांकि अभीरा इस घटना के बाद से सदमें में है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे रिएक्ट करें.
दादीसा और मायरा अभीरा को ठीक करने का जिम्मा लेते हैं
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि कैसे दादीसा और मायरा, अभीरा को ठीक करने के लिए खुद ही मामले को अपने हाथों में ले लेती हैं. दोनों उसे खुश देखना चाहती है. दादीसा को भी एहसास होता है कि अभीरा को इस वक्त सिर्फ अपने परिवार वालों की ही जरूरत है.
दादीसा, अभीरा और मायरा को ले जाती है नए जगह
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक शो में दिखाया जाएगा कि दादी आधी रात को बिना किसी को बताए अभीरा और मायरा को चुपके से ले जाती हैं. मायरा इस सीक्रेट को छिपाने के लिए मशक्कत करती है, क्योंकि अरमान को शक हो जाता है. दादी दोनों को एक नई जगह ले जाती हैं, इस उम्मीद में कि माहौल बदलने से वह ठीक हो जाएगी और नॉर्मल महसूस करेगी.
एक्सीडेंट से बची अभीरा, दादीसा ने बचाया
हालांकि अभीरा की स्थिति खराब हो जाती है और उसे एक बार फिर पैनिक अटैक आ जाता है. वह दिन के उजाले में बुरी तरह घबरा जाती है. स्थिति तब और खतरनाक मोड़ ले लेती है, जब वह एक एक्सीडेंट का शिकार होने वाली होती है. हालांकि दादीसा अपनी सूझबूझ से दोनों को बचा लेती है.

