11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट, रिलीज होगी ये धमाकेदार फिल्में-वेब सीरीज, मिस न करें लिस्ट

Friday OTT Releases: सितंबर का दूसरा हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस वीक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ थ्रिलर और क्राइम का ओवरडोज भी देगी. लिस्ट में सैयारा से लेकर कुली शामिल है.

Friday OTT Releases: यह वीक ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. लिस्ट में “डू यू वाना पार्टनर”, “यू एंड एवरीथिंग एल्स”, सैयार और कुली शामिल है.

सैयारा

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, यह रोमांटिक सैयारा 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. ओटीटी दिग्गज ने इसकी अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की. कहानी कृष कपूर की है, जिसे वाणी से प्यार हो जाता है. दोनों की लाइफ में कई परेशानियां आती है.

कुली

रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर कुली ने सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने से भी कम समय बाद अपना डिजिटल सफर शुरू करने की घोषणा कर दी. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी.

यू एंड एवरीथिंग एल्स

नेटफ्लिक्स एक दिल को छू लेने वाली के-ड्रामा सीरीज लेकर आ रहा है, जो दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका रिश्ता तनाव बढ़ने के साथ कमजोर होता जाता है. सीरीज में किम गो-यून, पार्क जी-ह्यून और किम गन-वू मुख्य भूमिकाओं में हैं.

एवरी मिनट काउंट्स

“एवरी मिनट काउंट्स” का दूसरा सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां पिछला सीजन में खत्म हुआ था. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 सितंबर से एंजॉय किया जा सकता है.

रेम्बो इन लव

यह तेलुगु वर्कप्लेस रोमांटिक कॉमेडी एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी है, जो दिवालिया होने की कगार पर है और उसे अपने व्यवसाय को बचाने के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है. इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

Do You Wanna Partner

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा दो करीबी दोस्तों की कहानी है, जो अपना खुद का क्राफ्ट बियर ब्रांड लॉन्च करने का फैसला करते हैं. इसमें जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, रणजीवय सिंह और सूफी मोतीवाला जैसे कलाकार शामिल हैं. इसे 12 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब्दुल ने 8 साल से गायब दयाबेन की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह आती है, तो रौनक आएगी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel