Friday OTT Releases: यह वीक ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. लिस्ट में “डू यू वाना पार्टनर”, “यू एंड एवरीथिंग एल्स”, सैयार और कुली शामिल है.
सैयारा
मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, यह रोमांटिक सैयारा 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. ओटीटी दिग्गज ने इसकी अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की. कहानी कृष कपूर की है, जिसे वाणी से प्यार हो जाता है. दोनों की लाइफ में कई परेशानियां आती है.
कुली
रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर कुली ने सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने से भी कम समय बाद अपना डिजिटल सफर शुरू करने की घोषणा कर दी. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी.
यू एंड एवरीथिंग एल्स
नेटफ्लिक्स एक दिल को छू लेने वाली के-ड्रामा सीरीज लेकर आ रहा है, जो दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका रिश्ता तनाव बढ़ने के साथ कमजोर होता जाता है. सीरीज में किम गो-यून, पार्क जी-ह्यून और किम गन-वू मुख्य भूमिकाओं में हैं.
एवरी मिनट काउंट्स
“एवरी मिनट काउंट्स” का दूसरा सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां पिछला सीजन में खत्म हुआ था. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 सितंबर से एंजॉय किया जा सकता है.
रेम्बो इन लव
यह तेलुगु वर्कप्लेस रोमांटिक कॉमेडी एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी है, जो दिवालिया होने की कगार पर है और उसे अपने व्यवसाय को बचाने के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है. इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
Do You Wanna Partner
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा दो करीबी दोस्तों की कहानी है, जो अपना खुद का क्राफ्ट बियर ब्रांड लॉन्च करने का फैसला करते हैं. इसमें जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, रणजीवय सिंह और सूफी मोतीवाला जैसे कलाकार शामिल हैं. इसे 12 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

