27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस वजह से चारु ने नहीं की अभीर से शादी, वजह सुनकर मनीषा ने मारा उसे थप्पड़

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु वापस पोद्दार हाउस लौटती है. उसे देखकर सब खुश हो जाते हैं और मनीषा काफी भावुक हो जाती है. कावेरी उससे शादी छोड़कर जाने के बारे में पूछती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में खूब सारा ड्रामा दिखाया जाएगा. चारु जो अपनी शादी छोड़ कर गई थी, वह वापस पोद्दार हाउस आ जाती है. उसे देखते ही काजल और संजय उसके पास आते हैं. काजल उसे देखकर रोने लगती है और चारु को गले लगा लेती है. वह उससे पूछती है कि वह आखिर कहां थी. कावेरी उससे शादी से गायब होने के बारे में पूछती है. हिम्मत जुटाकर चारु सबसे कहती है कि वह अभीर से शादी नहीं करना चाहती थी.

चारु को थप्पड़ मारेगी मनीषा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर कहती है कि वह प्यार और शादी को नहीं समझती और इसलिए वह शादी से भाग गई. मनीषा उसे थप्पड़ मारती है और कहती है कि उसने अभीर की जिंदगी बर्बाद कर दी और कियारा की भी लाइफ को प्रभावित किया. मनीषा उससे पूछती है कि उसने शादी से पहले ये सब क्यों नहीं बताया. मनीषा उससे कहती है कि कियारा को उसकी वजह से अभीर से शादी करनी पड़ी. चारु कहती है कियारा हमेशा से अभीर से शादी करना चाहती थी और वह उससे प्यार करती थी. चारु कहती है कियारा कभी महत्वाकांक्षी नहीं थी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

मनीषा को सताएगी कियारा की चिंता

चारु कहती है मनीषा को खुश होना चाहिए कि उसकी एक बेटी की शादी उस इंसान से हो गई, जिससे वह प्यार करती है. ये सुनकर मनीषा काफी गुस्सा हो जाती है और चारु को मारने की धमकी देती है. हालांकि परिवार वाले उसे रोक लेते हैं. मनीषा कहती है कि कियारा को ये भी नहीं पता कि शादी का असली मतलब क्या होता है. वह कहती है उसे अपनी बेटी की भविष्य की फ्रिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें