22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

The Family Man Season 3 Release: मनोज बाजपेयी ने रिलीज डेट से हटाया पर्दा, कहा- सीजन 3 में जयदीप अहलावत…

The Family Man Season 3 Release: द फैमिली मैन सीजन 3 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस बार मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, जयदीप अहलावत जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. मनोज ने सीजन 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

The Family Man Season 3 Release Date: लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 कब रिलीज होगा, इसके बारे में फैंस जानना चाहते हैं. इस सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ प्रियामणि, जयदीप अहलावत, अश्लेषा ठाकुर, निमरत कौर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी, संदीप किशन, सीमा बिस्वास, गुल पनाग जैसे कलाकार दिखेंगे. इस सीजन को लेकर मनोज ने अपडेट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने जयदीप संग अपने काम करने को लेकर अनुभव भी शेयर किया है.

कब रिलीज होगा द फैमिली मैन सीजन 3?

द फैमिली मैन सीजन 3 के रिलीज डेट को लेकर बॉलीवुड हंगामा से मनोज बाजपेयी ने बातचीत में कहा, तीसरा सीजन अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आएगा. आईएमडीबी के मुताबिक, ये इस साल नवंबर में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इसका मतलब है की श्रीकांत तिवारी को देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

द फैमिली मैन सीजन 3 में क्या होगा नया?

‘द फैमिली मैन’ का सीजन 2 में सामंथा रुथ प्रभु की भूमिका के आस-पास घूमता रहा. मनोज बाजपेयी ने कहा, अगर सीजन 2 की हाइलाइट सामंथा थी, तो सीजन 3 जयदीप अहलावत के नाम है. मुझ उन एक्टर्स के साथ काम करने में मजा आता है, जो मेरे जैसे ही काम को सही करने के लिए समर्पित रहते हैं.

द फैमिली मैन सीरीज 3

राज एंड डीके और सुमन कुमार की ओर से लिखित द फैमिली मैन सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके दोनों के अलावा तीसरा सीजन भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगा. सीरीज में मनोज बाजपेयी- श्रीकांत तिवारी के किरदार में दिखते हैं, जबकि प्रियामणि- सुचित्रा की भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा जेके तलपड़े के रूप में शारिब हाशमी नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि जयदीप अहलावत इसमें अलग अंदाज और किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel