The Family Man Season 3: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ के मेकर्स ने आखिरकार पॉपुलर जासूसी एक्शन थ्रिलर सीरीज के सीजन 3 की घोषणा कर दी है. रोमांचक सीरीज का पहला पोस्टर भी आउट हुआ. जिसमें मनोज डरे सहमें नजर आ रहे हैं. आसपास उनके किसी ने राइफल तान रखी है. हालांकि मोस्ट अवेटेड सीरीज कब रिलीज होगी, इसको लेकर निर्माता राज और डीके ने सस्पेंस बनाकर रखा है.
जल्द आ रही है द फैमिली मैन सीजन 3
अमेजन प्राइम वीडियो ने ऑफिशियल तौर पर द फैमिली मैन सीजन 3 की घोषणा की और लिखा, “हमारे परिवार के लोगों पर सभी की नजर #TheFamilyManOnPrime, नया सीजन, जल्द ही आ रहा है.” फर्स्ट लुक पोस्टर में मनोज बाजपेयी सामने और बीच में दिखाई दे रहे हैं, उनके चेहरे पर एक तीव्र भाव है, जो हाई-स्टेक ड्रामा की ओर इशारा करता है. उनके चारों ओर बंदूकें लिए हुए छायादार आकृतियां हैं, जो खतरे, रहस्य और तनाव का एहसास कराती हैं. पोस्टर पर लिखा है: “द फैमिली मैन रिटर्न्स.”
द फैमिली मैन 3 देखने के लिए फैंस हुए एक्साइटेड
द फैमिली मैन में जोया का किरदार निभाने वाली श्रेया धनवंतरी ने कमेंट किया, “गैंग वापस आ गया है!” जेके तलपड़े का किरदार निभाने वाले शारिब हाशमी ने लिखा, “योओओओओओओओओ…” हरमन सिंहा ने लिखा, “श्रीकांत तिवारी, जेके और सुची को फिर से एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता.” एक नेटिजन ने लिखा, “श्रीकांत तिवारी और जेके वापस आ गए हैं… बड़ा मजा आएगा.”
द फैमिली मैन सीजन 3 के बारे में
मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, गुल पनाग, श्रेया धनवंतरी इस सीजन में अपनी भूमिकाएं फिर से निभाएंगे. जयदीप अहलावत के भी इस सीजन में कलाकारों की टुकड़ी में शामिल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जयदीप अहलावत का किरदार मनोज बाजपेयी की ओर से निभाए गए नायक के साथ आमने-सामने होगा. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Kannappa: मंचू विष्णु की फिल्म की कहानी से हटा पर्दा, इतना होगा रनटाइम, रिलीज से पहले जानें सबकुछ