22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Family Man: मनोज बाजपेयी ने दे दी हिंट, सीजन 4 में मिलेगा सबका जवाब, मार-काट से होगा भरपूर

The Family Man: ‘द फैमिली मैन 3’ रिलीज के बाद फैंस क्लिफहैंगर एंडिंग से कन्फ्यूज हो गए हैं. मनोज बाजपेयी ने खुद सीजन 4 को लेकर हिंद दे दिया है. कहानी के अगला सीजन में फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है. जानिए मनोज बाजपेयी ने क्या कहा?

The Family Man: मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आखिरकार 21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गया. सीरीज रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. सीजन 3 का लोगों को कितना बेसब्री से इंतजार था, ये इसी बात से समझा जा सकता है कि रिलीज होते ही फैंस ने इसे बिना ब्रेक बिंज-वॉच कर लिया. स्टोरी, एक्शन और ट्विस्ट की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इसके साथ ही एंडिंग ने दर्शकों को थोड़ा कन्फ्यूज भी कर दिया है. शो को क्लिफहैंगर पर छोड़ने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछने शुरू कर दिए. 

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “पूरा दिन सीजन देखा, और आप लोगों ने इसे ऐसे ही छोड़ दिया? आगे एपिसोड आएंगे या ये ही फिनाले है?” इस पर खुद मनोज बाजपेयी ने जवाब दिया, “सबका जवाब सीजन 4 में मिलेगा! जल्द मिलते हैं.” 

इसी तरह, जब एक दूसरे यूजर ने पूछा कि एपिसोड 8 कहां गायब है, तो मनोज ने हंसते हुए लिखा, “अब सब सीजन 4 में! मार-काट वहीं होगी!” हालांकि, उन्होंने सीजन 4 को लेकर तो पुष्टि कर दी है, लेकिन अब तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. बातों से लग रहा है कि सीजन 4 के लिए फैंस को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बता दें, सीजन 1 साल 2019 में आया था, इसके बाद 2021 में सीजन 2 और अब 2025 में तीसरा सीजन रिलीज हुआ है.

ALSO READ: Krishna Mukharjee Photos: बला की खूबसूरत हैं दिव्यांका त्रिपाठी की “बहू”, फोटो से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel