Special Ops 2 OTT Release Date: स्पेशल ऑप्स को बेहतरीन वेब सीरीज में से एक माना जाता है. के के मेनन और करण टैकर की ओर से निर्देशित हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर पहली बार मार्च 2020 में स्ट्रीम किया गया था और दर्शकों के बीच इसे काफी लोकप्रियता मिली थी. नीरज पांडे की ओर से निर्मित मोस्ट अवेटेड जासूसी थ्रिलर बहुत जल्द अपनी दूसरी किस्त के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं आप स्पेशल ऑप्स 2 को कब और कहां देख सकते हैं.
स्पेशल ऑप्स 2 कब और कहां होगी स्ट्रीम
स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन 18 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाला है. फ्राइडे स्टोरीटेलर्स की ओर से वित्तपोषित, स्पाई-थ्रिलर सीरीज JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि सीरीज के सभी एपिसोड इसके प्रीमियर के दिन ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
स्पेशल ऑप्स 2 का ट्रेलर हैं धांसू
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार, दांव और भी ज्यादा हैं, क्योंकि दूसरा सीजन साइबर युद्ध और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घूमता है. ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त लग रहा है, जिसमें खतरनाक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस दिए गए हैं.
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में ये स्टार्स हैं मौजूद
दूसरे सीजन में के के मेनन ने हिम्मत सिंह की भूमिका निभाई है, जो रिसर्च एंड एनालिटिकल विंग (R&AW) के प्रमुख सदस्यों में से एक है. साथ ही करण टैकर, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, दिलीप ताहिल, प्रकाश राज, परमीत सेठी, काली प्रसाद मुखर्जी, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी, आरिफ जकारिया, गौतमी कपूर, कामाक्षी भट, शिखा तलसानिया और रेवती जैसे कलाकार भी हैं. दिलचस्प बात यह है कि ताहिर राज भसीन इस सीरीज में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रोशन और अंजलि भाभी ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोली- मजा के साथ डर…

