Raghubir Yadav: अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज पंचायत में गांव के प्रधान जी का किरदार निभाने वाले रघुबीर यादव अब नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस बार वह किसी गांव की प्रधानी नहीं, बल्कि एक खतरनाक मर्डर मिस्ट्री का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में रघुबीर यादव पंडित का किरदार निभा रहे है और यह 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज से वाणी कपूर भी OTT की दुनिया में धमाकेदार वापसी कर रही हैं.
वाणी कपूर की धमाकेदार वापसी
वाणी इससे पहले फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाली थी, लेकिन फिल्म विवादों में घिरने के कारण रिलीज नहीं हो सकी. दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मौजूदगी की वजह से लोगों ने विरोध किया और आखिरकार मेकर्स को फिल्म की रिलीज रोकनी पड़ी. अब वाणी मंडला मर्डर्स से वापसी कर रही हैं और इसमें उनका किरदार काफी दिलचस्प बताया जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें काफी थ्रिल और सस्पेंस नजर आ रहा है.
सीरीज के स्टारकास्ट के नाम
इस सीरीज में वाणी कपूर और सुरवीन चावला के साथ श्रेया पिलगांवकर, जमील खान और रघुबीर यादव जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. गुल्लक फेम जमील खान भी अब मंडला मर्डर्स में एक नए और गंभीर किरदार में दिखाई देंगे. इस सीरीज में खून-खराबा, रहस्य और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि सीरीज में जान का जोखिम, सस्पेंस और गंभीर राजनीति का तड़का सब कुछ मौजूद है. कहानी में हर किरदार की अपनी परछाई है और सब कुछ जुड़ा है एक ऐसे राज से, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा के रिश्ते पर रानी चटर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘किसी को दिक्कत है तो केस कर…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जब बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के दीवाने बने निरहुआ, घर की दीवारें भर दी पोस्टर से, पिता से पड़ी डांट