Panchayat 4 Release Time: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन अब कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाला है. इस सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और अब फाइनली इसका स्ट्रीमिंग टाइम सामने आ चुका है. जितेंद्र कुमार स्टारर ये सीरीज एक बार फिर फुलेरा गांव के मजेदार लेकिन गहराई से भरे किस्सों के साथ लौट रही है. ऐसे में अगर आप भी इसे देखने के लिए बेकरार हैं तो आइए बताते हैं कितने बजे ‘पंचायत 4’ स्ट्रीम होगी.
पंचायत 4 रिलीज डेट और टाइम
पंचायत 4, 24 जून 2025 (मंगलवार) रिलीज को रात 12:00 बजे Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी. इस सीजन में 8 एपिसोड्स होंगे. इस बार की कहानी एक तनावपूर्ण ग्राम पंचायत चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती है. मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं और दोनों ही जीत के लिए हर चाल चलने को तैयार हैं. इस चुनावी घमासान के बीच अभिषेक त्रिपाठी की निजी और पेशेवर जिंदगी में कई टर्निंग पॉइंट्स आने वाले हैं.
पंचायत 4 स्टार कास्ट
पंचायत 4 में अभिषेक त्रिपाठी का किरदार जितेंद्र कुमार, मंजू देवी का नीना गुप्ता, प्रधान जी का रोल रघुबीर यादव, विकास का चंदन रॉय, प्रह्लाद का फैजल मलिक और रिंकी का किरदार सांविका ने निभाया है. सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार हैं.
दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर
‘पंचायत 4’ को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही जबरदस्त क्रेज है. मेकर्स ने फैंस की डिमांड पर इस बार सीजन जल्दी रिलीज किया है. दर्शकों को अभिषेक और रिंकी की केमिस्ट्री, पंचायत राजनीति और फुलेरा की देसी कहानी फिर से छूने वाली है.