11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchayat के दामाद जी उर्फ Aasif Khan को आया हार्ट अटैक, पोस्ट शेयर कर बोले- बहुत जल्द वापस आऊंगा…

Panchayat: पंचायत के दामाद जी उर्फ एक्टर आसिफ खान को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 36 घंटे बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट दी और फैंस का आभार जताया.

Panchayat: ‘पंचायत’ वेब सीरीज में दामाद जी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर आसिफ खान को हाल ही में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस खबर से उनके फैन्स में चिंता की लहर दौड़ गई, लेकिन अब खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी तबीयत को लेकर अपडेट दिया है.

Image 194
Panchayat के दामाद जी उर्फ aasif khan को आया हार्ट अटैक, पोस्ट शेयर कर बोले- बहुत जल्द वापस आऊंगा… 4

अब तबीयत में है सुधार

Image 195
Panchayat के दामाद जी उर्फ aasif khan को आया हार्ट अटैक, पोस्ट शेयर कर बोले- बहुत जल्द वापस आऊंगा… 5

आसिफ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “पिछले कुछ घंटों से, मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूँ जिनके लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं ठीक हो रहा हूं और बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं आपके प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए सचमुच आभारी हूं. आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा. तब तक, मुझे अपने विचारों में रखने के लिए धन्यवाद.”

बताया जा रहा है कि एक्टर 36 घंटे से अस्पताल में भर्ती थे और अब धीरे-धीरे रिकवरी की ओर हैं.

संजय दत्त के साथ कर चुके हैं काम

आसिफ खान ‘पंचायत’ के अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन ‘दामाद जी’ के किरदार से उन्हें खास लोकप्रियता मिली. उनके सहज अभिनय और सटीक कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. आखिरी बार वह संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आए थे.

फैन्स कर रहे हैं दुआ

उनके अचानक अस्पताल में भर्ती होने की खबर से सोशल मीडिया पर फैन्स और इंडस्ट्री के साथी कलाकार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. उम्मीद है कि वो जल्द स्वस्थ होकर फिर से शूटिंग फ्लोर पर लौटेंगे.

यह भी पढ़े: Son of Sardaar 2 में सरदार का रोल करने पर रवि किशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरा नार्थ मुझे इस नए रूप…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel