21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3 को मिले मिक्स रिव्यू पर बीना त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे लगता है हर तरह…

मिर्जापुर 3 को दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिला. हालांकि इसके दोनों सीजन ने सोशल मीडिया पर भौकाल मचा दिया. वैसा ही कमाल सीजन 3 करने में नाकाम रहा. अब इसपर रसिका दुग्गल ने रिएक्ट किया.

Mirzapur 3: अली फजल, विजय वर्मा और पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 हाल ही में आया था. सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार रसिका दुग्गल ने निभाया है. शो में बीना, कालीन भैया की पत्नी के रोल में दिखी है. हालांकि तीसरे सीजन को दर्शकों और आलोचकों से मिला-जुला रिक्शन मिला. मेकर्स को उम्मीद थी तीसरा सीजन, पहले दोनों जैसे सीजन के जैसा सुपरहिट होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इसपर रसिका ने चुप्पी तोड़ी है.

रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर 3 को मिले-जुले रिएक्शन पर क्या कहा

रसिका दुग्गल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, जब आपने तीनों सीजन किया है और आपके लॉयल और प्रतिबद्ध दर्शक, तो शो फैंस का भी उतना ही बन जाता है. मुझे लगता है हर तरह का रिस्पांस अच्छा और वेलकम योग्य है.”

रसिका दुग्गल ने और क्या कहा

रसिका ने दर्शकों के उत्साह और अटकलें को लेकर कहा, मुझे अच्छा लगता है जब हर पोस्ट मिर्जापुर के बारे में कोई बातचीत को लेकर आता है कि आगे क्या होगा. हमारे पास सबसे अच्छे ऑडियंस है.

रसिका दुग्गल और अली फजल की वायरल तसवीरों पर एक्ट्रेस ने क्या कहा

अमेजन प्राइम इंडिया ने पिछले महीने रसिका दुग्गल और अली फजल की तसवीरें पोस्ट की थी, जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि अगला सीजने में दोनों के बीच कोई दिलचस्प एंगल दिखाया जाएगा. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे अच्छा लगता है कि जब मिर्जापुर का हर पोस्ट किसी ना किसी बातचीत को आगे बढ़ाता है. हमारे पास बेस्ट ऑडियंस है.”

मिर्जापुर 3 में कौन-कौन एक्टर्स है

मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अलावा रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा, हर्षिता शेखर गौड़, प्रियांशु पेनयुली जैसे कलाकार हैं.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं मिर्जापुर सीजन 3

अगर आपने किसी वजह से मिर्जापुर सीजन 3 नहीं देखा तो, आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- Mirzapur 3 Twitter Review: सोशल मीडिया पर दिखा मिर्जापुर 3 का भौकाल, कालीन भैया के इस सीन पर फैंस की रुक गईं सांसें

Also Read- Mirzapur 3: मिर्जापुर की गद्दी मिलते ही कालीन भैया ने शरद शुक्ला को उतारा मौत के घाट, अंजुम शर्मा बोले- उसका क्लासिक तरीके…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें