Delhi Crime 3 Trailer Out: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है और इस बार कहानी में पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है. मेकर्स ने हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. यह सीरीज 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. ट्रेलर रिलीज के बाद सभी की उत्सुकता और बढ़ गई है.
क्या होगी ‘दिल्ली क्राइम 3’ की कहानी?
इस बार कहानी दिल्ली से शुरू होकर बिहार, असम, महाराष्ट्र और गुजरात तक फैले एक बड़े ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट की जांच पर बनी है. डीसीपी वार्तिका चतुर्वेदी यानी ‘मैडम सर’ और उनकी टीम इस खतरनाक नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर हैं. ट्रेलर में एक छोड़ा हुआ बच्चा इस पूरी कहानी की कड़ी बनता है, जिससे कई राज्यों में फैले अपराध की सच्चाई सामने आती है. इसी बीच ‘बड़ी दीदी’ की एंट्री होती है, जो इस नेटवर्क की मास्टरमाइंड है. वह लड़कियों के भविष्य को बेचकर अपने एंपायर को बनाती है.
दिल्ली क्राइम 3 की स्टारकास्ट कौन है?
इस सीजन में भी दर्शकों को रसिका दुग्गल, जय भट्टाचार्य, राजेश तैलंग और अनुराग सिंह जैसे पुराने कलाकार देखने को मिलेंगे. वहीं, इस बार सीरीज में सायनी गुप्ता, मिता वशिष्ठ, केली दोर्जी और अंशुमान पुष्कर जैसे दमदार कलाकारों की एंट्री भी होगी.
फैंस को दिल्ली क्राइम 3 से कैसी उम्मीद है?
‘दिल्ली क्राइम 3’ का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दर्शक इस सीजन को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें रोमांचक कहानी के साथ-साथ दो मजबूत महिला किरदारों के बीच मानसिक और नैतिक संघर्ष भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha: प्रेगनेंसी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं 16 महीने से प्रेगनेंट हूं’

