10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Horror Series On Netfilx: खतरनाक आइलैंड और मौत का डरावना खेल देख छूट जायेंगे पसीने, थम जाएंगी सांसे 

Horror Series On Netfilx: हॉरर फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. इसीलिए मेकर्स भी अपनी नई और अनोखी कहानी के साथ दर्शकों के लिए डरावनी फिल्म या वेब सीरीज का निर्माण करते है. इसी बीच आज हम आपके लिए एक ऐसी डरावनी वेब सीरीज लाए है, जिसे देखने के बाद आप इसे असली समझने लगेंगे और यह आपको अंदर तक झकझोंर कर रख देगी.

Horror Series On Netfilx: हर जॉनर की फिल्में ओटीटी पर मौजूद होती है और सभी दर्शक अपनी पसंद के अनुसार उन फिल्मों को देखते है. दर्शकों के पसंद के अनुसार मेकर्स भी फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण करते है. सस्पेंस थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और हॉरर तक फिल्मों का क्रेज खत्म नहीं हो सकता है. अगर आप बहुत भयानक और डरावनी फिल्म या वेब सीरीज को देखना चाहते है. तो आज है आपके लिए नेटफ्लिक्स की एक ऐसी सीरीज लेकर आए है, जिसे देखने के बाद आप डर से कांपने लगेंगे. यह सीरीज आपको डराने और आपको अंत तक बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

क्या ही सीरीज की कहानी?

सीरीज की कहानी एक छोटे से द्वीप ‘क्रॉकेट आइलैंड’ पर बनाई गई है. शहर से दूर इस आइलैंड में एक लड़का जेल से छूटकर घर वापस लौटता है. उस वक्त उस जगह एक नए पादरी फादर पॉल की एंट्री होती है, जो चमत्कार दिखाकर वहां के लोगों को वश में कर लेता है. शुरुआत में सभी उसके इस काम से इंप्रेस हो जाते है, लेकिन धीरे-धीरे पादरी की डरावनी सच्चाई सबके सामने आती है. इस सीरीज में धर्म, पाप, विश्वास और मौत को ऐसे तरीके से दिखाया गया है कि सभी दर्शक इसकी कहानी को सोचने पर मजबूर हो जाते है.

7 एपिसोड की लिमिटेड सीरीज है ये 

‘द हांटिंग ऑफ हिल हाउस’ के निर्माता और निर्देशक माइक फ्लैनगन ने इस सीरीज का निर्माण किया है. इस डरावनी सीरीज का नाम ‘मिडनाइट मास’ है, जो 24 सितंबर 2021 में रिलीज हुई थी. यह सीरीज निर्देशक की पर्सनल लाइफ और कैथोलिक बचपन से इंस्पायर है. यह लिमिटेड सीरीज है, जिसमें सिर्फ 7 एपिसोड है. क्रिटिक्स के तरफ से भी इसे बहुत पसंद किया गया था. जैक गिलफोर्ड, केट सीगल, हैमिश लिंकलेटर, राहुल कोहली, सामंथा स्लोयन और हेनरी थॉमस जैसे कलाकारों के अभिनय ने इस सीरीज को और भी शानदार बना दिया है. हर किरदार ने अपने इमोशन और गहराई से दर्शकों को जोड़े हुए है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘जवार हो या जिला’ में धमाल मचाते दिखे पावर स्टार, स्टेज शो में एक फैन के साथ लगाए ठुमके

ये भी पढ़ें: Web Series: इस हफ्ते ओटीटी पर इन सीरीज का चल रहा राज, जियो हॉटस्टार पर लगी है सबसे ज्यादा भीड़, देखना न भूलें

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel