Dupahiya Teaser: सचिव जी उर्फ जीतेन्द्र कुमार की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीनों सीजन का दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस सीरीज में ‘फुलेरा’ जैसे छोटे गांव की अनूठी कहानी, जिसमें प्यार, तकरार, दोस्ती का शानदार मेल देखने को मिला है. अब इस सीरीज को टक्कर देने के लिए नई वेब सीरीज ‘दुपहिया’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है. इस सीरीज में दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करने के लिए गजराज राव और रेणुका शहाणे लीड रोल में हैं. आज इस फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है. ऐसे में अगर आप भी इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए बताते हैं कब यह सीरीज आपका मनोरंजन करने आ रही है.
यहां देखें ‘दुपहिया’ का टीजर-
कब स्ट्रीम होगी ‘दुपहिया’?
‘दुपहिया’ वेब सीरीज ‘दुपहिया’ 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज स्ट्रीम होगी. आज सीरीज के निर्माताओं ने इसका टीजर जारी करते हुए सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज भारत का एकमात्र अपराध-मुक्त गांव अपने पहले अपराध की रिपोर्ट करता है. कौन ले गया इस सैयां का दुपहिया? जानते हैं?” सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने इस सीरीज का निर्माण बॉम्बे फिल्म कार्टेल बैनर के तहत किया है. वहीं, निर्देशन की कमान सोनम नायर ने संभाली है. जबकि, इसकी कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है.
दुपहिया सीरीज की कहानी
दुपहिया सीरीज में धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गांव की कहानी को दिखाया गया है, जो क्राइम फ्री होने के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाला है. हालांकि, उनके जश्न में खलल तब होता है, जब गांव की एक कीमती दुपहिया (बाइक) चोरी हो जाती है. ऐसे में सभी गांव वाले उस बाइक का पता लगाने के रोमांचक सफर पर निकल पड़ते हैं.