Costao on OTT: अगर आप थ्रिल, एक्शन और दमदार अभिनय के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक शानदार फिल्म आने वाली है ‘कोस्ताओ’. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बिल्कुल नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वह इस बार कस्टम अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक सच्ची और दिलचस्प कहानी पर आधारित है. फिल्म में ना सिर्फ एक जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी, बल्कि आपको थ्रिल, इमोशन और गोवा के इतिहास की भी झलक मिलेगी. और सबसे अच्छी बात यह है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, जिससे आप इसे अपने घर पर आराम से देख सकेंगे.
फ्लिम की बात करें तो
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक नई और अलग तरह की कहानी के साथ वापस आ रहे हैं, जिसमें वह एक कस्टम अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म कोस्ताओ दिवंगत कस्टम अधिकारी कॉस्टाओ फर्नांडीस की जिंदगी से प्रेरित एक बायोपिक है, जो न सिर्फ एक सच्ची कहानी को दिखाएगी बल्कि गोवा के इतिहास और उसकी संस्कृति की झलक भी पेश करेगी. हाल ही में फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए हैं, जिसमें नवाज़ुद्दीन वर्दी में दिखाई दे रहे हैं और बाकी अहम किरदार भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है.
स्टार कास्ट का दमदार संगम
फिल्म कस्तो में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ और भी शानदार कलाकारों की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में रेजिना केस भी अहम भूमिका में हैं, जिनकी एक्टिंग दर्शकों को एक नई दिशा में ले जाएंगी. इनके अलावा, किशोर कुमार, अली फजल और राजेश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बना देंगे. फिल्म का निर्देशन किया है सेजू अल्दाबा ने, जो अपनी अलग तरह की स्टोरीटेलिंग और एक्शन ड्रामा के लिए मशहूर हैं. उनका निर्देशन और फिल्म की रचनात्मकता इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बनाने के लिए तैयार हैं. कोस्ताओ एक बेहतरीन टीम के साथ आ रही है, जो इसे हर दर्शक वर्ग के लिए खास बना देगा.
यह भी पढ़े: तारा सुतारिया के दिल में बादशाह? शिल्पा ने दी हिंट बोली- ‘दिन में भी तारे’