29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aashram के सेट पर अदिति पोहनकर से इस वजह से नाराज हो गए थे बॉबी देओल, बताया- मुझे पम्मी के…

Aashram: प्रकाश झा की पॉपुलर वेब सीरीज आश्नम में अदिति पोहनकर और बॉबी देओल मुख्य किरदार निभाते हैं. सीरिज के चौथे सीजन का दर्शक दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर बॉबी उनसे क्यों नाराज हो जाते थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Aashram: आश्रम स्टार अदिति पोहनकर इन दिनों अपनी बहन के साथ एक प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रही है. अदिति ने शी और आश्रम जैसे वेब सीरीज में काम करके खूब लोकप्रियता बटोरी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अपने खाने के शौक को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके खाने की आदत की वजह से उनके आश्रम के को-स्टार बॉबी देओल नाराज हो जाते थे, जब वह उनका टिफिन खत्म कर देती थीं.

अदिति पोहनकर से क्यों नाराज थे बॉबी देओल?

अदिति पोहनकर ने एक किस्सा भी याद किया जब वह सेट पर लगातार 1 घंटे 10 मिनट तक खाना खाती रहीं. जूम संग एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि, ”मैं बहुत ज्यादा खाती हूं और मैं बॉबी सर का सारा खाना खा जाती थी. मुझे नहीं पता था कि ये खाना उनके लिए आया था. मुझे पम्मी के किरदार के लिए वेट बढ़ाना था. तो जहां मैं खाना देखती थू मैं खाने लगती थी. मुझे 10 किलो वजन बढ़ाना था. मैंने बहुत सारा लिट्टी चोखा खाया, और बॉबी सर मुझसे बहुत नाराज थे. मुझे नहीं पता कि सच में वह मुझसे नाराज थे और वह कहते रहते थे, ये मेरा सारा खाना खा लेती है. ”

अदिति पोहनकर बोलीं- अगले दिन से मेरे…

अदिति पोहनकर ने आश्रम के सेट पर अपने खाने से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा, ”सब कोई साथ मैं बैठकर खाना खाते थे. प्रकाश सर बीच में बैठते थे. हर कोई मुझे खाना देते थे और मैं एक घंटे तक खाती रही. सब कोई चले गए, लेकिन प्रकाश सर ने मेरा इंतजार किया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे कुछ और चाहिए क्या और मैंने उनसे कहा कि मैं इतना ही वक्त लेती हूं. अगले दिन से मेरे सीन जल्दी शूट हो जाते थे और वह मुझे एक घंटा देते थे खाने के लिए.”

यहां पढ़ें-  Box Office Report: रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel