25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aashram 3 में बॉबी देओल संग काम करने पर पम्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- केवल पांच दिनों के…

Aashram 3: आश्रम 3 काफी इंतजार के बाद एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. दर्शकों को बाबा निराला की कहानी काफी पसंद आ रही है. अब पम्मी का रोल निभाने वाली अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल संग काम करने पर बात की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Aashram 3: आश्रम ओटीटी पर सबसे पॉपुलर क्राइम ड्रामा सीरीज में से एक है. बॉबी देओल और अदिति पोहनकर स्टारर इस वेब सीरीज ने अलग-अलग सीजन की जबरदस्त कहानियों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, फरवरी 2025 में रिलीज हुई थी. अदिति उर्फ ​​पम्मी ने अब खुलासा किया कि वह और बॉबी देओल काफी करीब हो गए हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी उनके बीच कोई दूरी महसूस नहीं हुई.

अदिति पोहनकर ने आश्रम 3 में बॉबी देओल संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल के साथ रिलेशन पर बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बॉबी सर और मैं सीरीज के बाद काफी करीब हो गए हैं.” उन्होंने याद किया कि सीजन रिलीज होने के बाद बॉबी ने उन्हें फोन भी किया था. अदिति ने खुलासा किया कि शुरुआत में बॉबी से बात करने में झिझक थी, लेकिन यह केवल पांच दिनों के लिए थी. उसके बाद तो ऐसा लगा कि हम लोग एक दूसरे को जन्मों से जानते हों.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

ऑफस्क्रीन बॉन्ड की वजह अच्छी हुई ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री

बातचीत के दौरान, अदिति पोहनकर ने यह भी कहा कि उनकी ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग की वजह से ऑनस्क्रीन भी लोगों को हमारा कैरेक्टर देखने में मजा आया. उन्होंने बताया कि बॉबी देओल ने अपने सह-कलाकारों की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया. आश्रम बॉबी देओल के किरदार बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमता है.

क्या है आश्रम 3 की कहानी

लेटेस्ट सीजन में, अदिति पोहनकर ने पम्मी का किरदार निभाया है, जिसके साथ गलत व्यवहार किया गया है. वह बदला लेने की योजना बनाती है. शो के कलाकारों में चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा और राजीव सिद्धार्थ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज का निर्देशन और निर्माण प्रकाश झा ने किया है. इसे पीजेपी टीम, माधवी भट्ट, संजय मासूम और अविनाश कुमार ने लिखा है. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel