Aashram: वेब सीरीज आश्रम ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाने वाला सीरीज है. सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर मुख्य रोल निभाते हैं. इस सीरीज का निर्देशन और निर्माण प्रकाश झा ने किया है. सीरीज इतना पॉपुलर हुआ है कि अब इसका चौथा सीजन भी आने वाला है. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी सीरीज में काम कर चुकी हैं. आश्रम सीजन 3 पार्ट 1 में सोनिया के किरदार में ईशा नजर आई थी. इसमें बॉबी संग उनके इंटीमेट सीन भी थे, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोरी थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन को फिल्माने के बारे में अपनी बातें रखी थी.
आश्रम सीजन 3 में अपने किरदार को लेकर ईशा गुप्ता ने क्या कहा?
आश्रम सीजन 3 पार्ट 1 में ईशा गुप्ता काफी ग्लमैरस अंदाज में नजर आई थी. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान ईशा ने सीरीज में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर कहा, “जब आप इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हों, तो फिर कंफर्ट या अनकंफर्ट जैसी कोई बात नहीं रह जाती. कई लोगों को लगता है कि इंटीमेट सीन करना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. जब तक आपकी निजी जिंदगी में कोई दिक्कत ना हो, तब तक ऑन-स्क्रीन इंटीमेसी कोई मसला नहीं बनता. हम इस मामले में काफी ओपन हैं.”
बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन को लेकर ईशा बोली- मुझे यकीन है कि…
वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल संग अपने सीन्स को लेकर ईशा गुप्ता ने बताया कि “मुझे यकीन है कि बॉबी पहले भी अपने जीवन में ऐसे अनुभवों से गुजरे होंगे.” एक्ट्रेस ने बताया कि बॉबी इन सीन को लेकर पूरी तरह सहज थे. ईशा ने यह भी कहा कि कहानी की मांग के अनुसार चाहें वह चाहत हो या प्यार उसका पर्दे पर दिखना जरूरी होता है. एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई कि उन्होंने और बॉबी ने उन सीन्स के साथ न्याय किया होगा.
वेब सीरीज आश्रम कहां देख सकते हैं?
वेब सीरीज आश्रम को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. यहां आपको बिना पैसे खर्च किए सीरीज देखने मिल जाएगी. सीरीज में बॉबी देओल और अदिति पोहनकर के अलावा त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, राजीव सिद्धार्थ,सचिन श्रॉफ ने अहम किरदार निभाया है.
यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL