14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं नंदिता महतानी? विद्युत जामवाल से पहले जुड़ा था इस सुपरस्टार संग नाम

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) जब से सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के साथ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सगाई की अफवाहों से भरा है.

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) जब से सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के साथ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सगाई की अफवाहों से भरा है. नंदिता की उंगली में अंगूठी देखने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी चर्चा हो रही है. हालांकि अब तक विद्युत और नंदिता दोनों ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बता दें कि, नंदिता बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की पहली पत्नी हैं. जूम टीवी के अनुसार, संजय कपूर और नंदिता की शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों अलग हो गए थे. महतानी से तलाक लेने के बाद संजय कपूर ने करिश्मा के साथ शादी की थी. हालांकि 2016 में उनका तलाक हो गया, संजय और करिश्मा दो बच्चों समीरा कपूर और कियान राज कपूर के पेरेंट्स हैं.

नंदिता की बात करें, तो पहले उनका नाम करिश्मा के पहले चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ भी जोड़ा गया था. लेकिन डिजाइनर ने उनके साथ लिंकअप की अफवाहों को खारिज करते हुए एक बयान में कहा था कि वो सिर्फ फैमिली फ्रेंड हैं. बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के साथ भी उनकी डेटिंग की अफवाह थी, जिन्हें हाल ही में वेब श्रृंखला, द एम्पायर में देखा गया था.

Also Read: Bigg Boss OTT: मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह हुए घर से बेघर, मेकर्स पर जमकर भड़के फैंस

नंदिता और विद्युत की सगाई की अफवाहों ने तो जोर पकड़ा ही लेकिन इस बीच अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है. उनकी इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विद्युत और नंदिता की एक तसवीर के साथ दिल का इमोजी पोस्ट किया और लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर. बधाई विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी.‘

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कपल को 5 महीने पहले ही एकदूसरे से प्यार हुआ था. ऐसा लग रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. कुछ दिन पहले दोनों साथ में आगरा के ताजमहल को देखने गए थे. इस दौरान दोनों ने फोटो भी खिंचवाई जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel