20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming Sequels: धड़क 2 से लेकर भूल भुलैया तक, 2024 में आने वाली इन 6 बड़ी फिल्मों के सीक्वल

Upcoming Sequels: साल 2024 के बचे हुए महीनों में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल रीलीज होने वाले हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से लेकर अजय देवगन की रेड 2 शामिल हैं.

Upcoming Sequels: स्त्री 2 के जबरदस्त सक्सेस के बाद 2024 के बचे हुए महीनों में आने वाली सभी सीक्वल फिल्मों का कॉमेप्टिशन बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप भी इन फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आइए कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 लेकर रेड 2 तक सभी बड़ी फिल्मों के सीक्वल के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको काफी मजा आने वाला है.

रेड 2

राज कुमार गुप्ता की निर्देशित रेड 2 क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसके लीड रोल में अजय देवगन, वानी कपूर और रितेश देशमुख हैं. यह अपकमिंग साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है. इस अपकमिंग फिल्म में अमय पटनायक एक बार फिर अलग केस को सुलझाते नजर आएंगे. रेड 2 फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी.

Also Read: September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

धड़क 2

शाजिया इकबाल के निर्देशित धड़क 2 धर्मा प्रोडक्शन में बनी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क की सीक्वल फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया था. इस अपकमिंग सीक्वल में तृप्ति डिमरी और सिध्दांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, धड़क को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.

Also Read: Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म एक ट्विस्ट के साथ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जरूर करें एंजॉय

मेट्रो इन दिनों

अनुराग बासु की मेट्रो इन दोनों एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी आज के समय के मॉडर्न रिलेशनशिप और उसके कॉम्प्लिकेशंस के ईद गिर्द घूमती है. मेट्रो इन दिनों 29 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी.

वेलकम टू द जंगल

अहमद खान की निर्देशित वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म के लीड रोल में रवीना टंडन, अक्षय कुमार, गोकलानी फर्नांडीज, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी समेत कई सितारे नजर आएंगे. बता दे की वेलकम टू द जंगल साल 2007 की अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम का सीक्वल है.

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी की क्रिया ट्रेलर फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2011 की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंघम का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे.

भूल भुलैया 3

अनीस बज्मी की निर्देशित भूल भुलैया 3 के लीड रोल में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. यह फिल्म दिवाली 2024 में रिलीज होगी.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel