10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TV Shows: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ तक, इन सीरियल्स के भी आ चुके है सीक्वल, जानें नाम 

TV Shows: टेलीविजन का सबसे पॉपुलर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का सीक्वल आने वाला है. इनदोनों के अलावा कई ऐसे शोज है, जो दर्शकों को इतने पसंद आए कि उनके सीक्वल को जारी किया था. इसी बीच आज हम इन्हीं सीरियल्स के बारे में बात करेंगे.

TV Shows: छोटे पर्दे पर कई ऐसे शोज आए हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. इन सीरियल्स ने न केवल टीआरपी में धूम मचाई, बल्कि इनमें काम करने वाले कलाकार भी रातोंरात स्टार बन गए. दर्शकों की लगातार मांग के चलते इनमें से कई शोज के सीक्वल भी बनाए गए. आइए जानते हैं कौन-कौन से सीरियल्स ने वापसी में सफलता पाई और कौन दर्शकों की उम्मीदों पर फेल रहे. 

कसौटी जिंदगी की

2001 से 2008 तक चला इस शो का पहला सीजन उस समय का सबसे पसंदीदा शो था. शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसका दूसरा सीजन लाया गया, जिसमें पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और हिना खान नजर आए. नए सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस शो को आप JioHotstar पर भी देख सकते है.

बेहद

इस शो में जेनिफर विंगेट का ग्रे शेड किरदार बहुत सराहा गया. पहले सीजन में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी नजर आए. इसकी सफलता के बाद 2019 में दूसरा सीजन लाया गया, जिसमें जेनिफर के साथ शिविन नारंग और आशीष चौधरी थे. दूसरे पार्ट को भी लोगों ने खूब प्यार दिया.

बड़े अच्छे लगते हैं

राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी ने इस शो को सुपरहिट बना दिया था. 2021 में इसका दूसरा सीजन शुरू हुआ, जिसमें नकुल मेहता और दिशा परमार नजर आए. इसके बाद तीसरा सीजन भी आया और दर्शकों ने इसे भी पसंद किया. यह शो तीनों सीजन में हिट रहा.

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी इस शो में पहली बार 2016 में नजर आई. इस रोमांटिक ड्रामा को खूब प्यार मिला. 2017 और फिर 2021 में इसके दो और सीजन लाए गए. तीनों सीजन दर्शकों को पसंद आए और यह शो SonyLIV पर मौजूद है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

निर्माता एकता कपूर का यह शो 2000 से 2008 तक चला और इसे घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. स्मृति ईरानी का ‘तुलसी’ वाला किरदार आज भी लोगों को याद है. अब यह शो सीजन 2 के साथ लौटने जा रहा है और खास बात यह है कि एक बार फिर स्मृति ईरानी ही तुलसी की भूमिका में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें: TV Serial Villain Saas: अनुपमा से लेकर नागिन तक, चालाकी और चालबाजी में कोमोलिका से भी आगे है टीवी की ये खतरनाक सास

ये भी पढ़ें: Bade Acche Lagte Hain 4 की कहानी से हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी ने उठाया पर्दा, जानें कैसी होगी उनदोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel