16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report Week 37: तुलसी और अनुपमा में किसने जीती 37वें हफ्ते की बादशाहत? देखें टॉप 5 टीवी शोज की रिपोर्ट

TRP Report Week 37: टीवी की टीआरपी रेस में इस हफ्ते भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. 37वें हफ्ते की रिपोर्ट में ‘अनुपमा’ ने फिर नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाया, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने उसे कड़ी टक्कर दी.

TRP Report Week 37: टीवी सीरियल्स की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी की जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है. कभी कोई शो नंबर वन पर कब्जा जमाता है तो कभी कोई नया सीरियल सबको पछाड़ देता है. 37वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और इसमें स्टार प्लस के हिट शो ‘अनुपमा’ और पॉपुलर सीक्वल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दर्शकों ने इस बार किसे बनाया अपनी पहली पसंद और किस शो ने मारी बाजी, आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट.

अनुपमा

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लगातार चौथे हफ्ते भी नंबर वन की कुर्सी पर टिका हुआ है. इस बार इसे 2.4 की शानदार टीआरपी मिली है. रुपाली गांगुली का निभाया गया अनुपमा का किरदार दर्शकों के दिलों को छू रहा है. परिवार की जिम्मेदारियों और संघर्षों के बीच अनुपमा की हिम्मत और हौसले से भरी कहानी लोगों को अपनी जिंदगी का हिस्सा लगती है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

सालों पहले स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी पर राज करता था. अब इसका सीक्वल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस शो को इस बार 2.1 की टीआरपी मिली है. कहानी, पुराने शो की तरह ही पारिवारिक रिश्तों और तकरार के इर्द-गिर्द घूमती है और इसी वजह से दर्शक इसे बड़ी संख्या में देख रहे हैं. साथ ही इसे ‘अनुपमा’ को सीधी टक्कर देने वाला शो माना जा रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का एक और हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते तीसरे नंबर पर रहा. शो को 1.9 की टीआरपी मिली है. इसमें रिश्तों की अहमियत और परिवार के बीच प्यार-तकरार का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलता है. रोमांस और ड्रामा से भरी इस कहानी ने दर्शकों को लंबे समय से जोड़े रखा है और आज भी ये शो टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब है.

तुम से तुम तक

जी टीवी का नया शो ‘तुम से तुम तक’ ने कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर रहा और इसे 1.8 की टीआरपी मिली. इसकी इमोशनल कहानी और कलाकारों का शानदार अभिनय लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह शो धीरे-धीरे अपनी जगह मजबूत करता जा रहा है और आने वाले हफ्तों में इससे और ज्यादा उम्मीदें हैं.

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का पारिवारिक ड्रामा ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते पांचवें स्थान पर रहा. इसे 1.7 की टीआरपी मिली है. शो में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लन मुख्य भूमिकाओं में हैं. परिवार, रिश्ते और भावनाओं पर बनी इसकी कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा है.

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 13: गिरती जा रही तेजा सज्जा की मिराई की कमाई, हनु-मान का रिकॉर्ड तोड़ना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें: Rise And Fall: धनश्री वर्मा के लिए पजेसिव हुए निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल, दूसरे कंटेस्टेंट्स को फ्रंट हग देने से किया मना

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel