Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ हर दिन अपने दर्शकों के लिए नया ड्रामा लेकर आता है. शो की स्ट्रेटजी, झगड़े और गेमप्ले दर्शकों को बांधे रखते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है. यह वीडियो निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल और कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा के बीच की है, जिसमें अरबाज को धनश्री के लिए पजेसिव होते हुए देखा जा रहा है.
अरबाज ने धनश्री को ये कहा
इस एपिसोड में अरबाज पटेल धनश्री वर्मा से लड़कों, खासकर अर्जुन और आरुष, के बारे में सवाल करते नजर आए. उन्होंने धनश्री से सीधा पूछा कि ‘तुम क्या सीधा जाकर गले मिलती हो, साइड से किया करो न’. इसके बाद धनश्री ने जवाब दिया कि ‘मैं कभी साइड से गले नहीं मिलती, फ्रंट हग ही देती हूं.’ इसके बाद अरबाज ने कुछ नहीं बोला. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
यूजर्स के रिएक्शंस
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “उसका व्यवहार डरावना और घिनौना है. अब मैं उसका सपोर्ट नहीं करूंगा.” किसी ने कहा, “बेचारी निक्की, इसे हर जगह लड़कियों के साथ यही रवैया दिखाना पड़ता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “मुझे लगा था कि प्यार का एंगल नहीं होगा क्योंकि वह निक्की के साथ है, लेकिन फिर भी वह अपनी घटिया चालों के साथ सामने आ गया.”
निक्की और अरबाज का रिश्ता
बता दें, अरबाज और निक्की की मुलाकात ‘बिग बॉस मराठी 5’ के घर में हुई थी. वहां उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. तब से यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ खड़ी है और शो में भी दर्शकों को यही जोड़ी पसंद है. फैंस का कहना है कि अरबाज का व्यवहार धनश्री के लिए पोजेसिव था, जो सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: डांस पार्टी में छाया अमाल मलिक और तान्या मित्तल का जादू, दोनों की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस

